शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- छत्तीसगढ़ स्तरीय तीन दिवसीय नाचा महोत्सव क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में ग्राम निकुम में 31 मार्च , 1 अप्रैल 2 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी । महोत्सव में छत्तीसगढ़ अंचल के 15000 नाचा विधा से जुड़े कलाकार सम्मिलित होंगे एवं चिन्हित नाचा मंडलीयों की प्रस्तुति अलग-अलग दिन होगी । इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक कोलिहापुरी के 36 फोर्ट के सभागार में आयोजित की गई , जिसमें कलाकारों की उपस्थिति , मंच व्यवस्था , भोजन , प्रचार – प्रसार एवं कलाकारों के सम्मान के साथ साथ अतिथियों के आगमन पर भी चर्चा हुई । गौरतलब हो कि विगत वर्ष नाचा महोत्सव निकुम में संपन्न हुआ , उसका भव्य स्वरूप द्वितीय वर्ष भी संपन्न करने का निर्णय लिया गया ।
इस महोत्सव में नाचा विद्या से जुड़े लगभग 2000 वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान किया जाएगा , साथ ही समर्पित नाचा के प्रणिता रहे कलाकारों के परिवारों का भी सम्मान किया जावेगा । साथ ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है , साथ ही उन्हें सम्मान भी किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ के नाचा विधा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आयोजित इस महोत्सव में प्रतिदिन लगभग 10 – 20 हजार दर्शक आनंद ले सकेंगे इस संपूर्ण व्यवस्था पर चर्चा हुई ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड नंदकुमार सिंह अध्यक्ष केश कर्तन बोर्ड , शालिनी रविंद्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत , संरक्षक हर्ष साहू , टिकेश्वरी देशमुख सभापति , राकेश हिरवानी सभापती , कार्यक्रम के संयोजक रुपेश देशमुख कमेटी के सदस्य , अध्यक्ष गौठान समिति चंदखुरी मनोज चंद्राकर ,अध्यक्ष वृहत्ताकार सहकारी समिति उतई दिवाकर गायकवाड सहित दुर्ग जिला नाचा संघ अध्यक्ष बावनबीर यदु उपस्थित रहे।
Comments