Organised ProgarmChhattisgarh

7 जिलों के लगभग 10350 बुजुर्ग पहुचे परीक्षण कराने जिनमे से सहायक उपकरण वितरण हेतु किया गया चिन्हांकित

0

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- वृद्धजनों की शारीरिक समस्याओं के निराकरण के लिए परीक्षण का वृहद आयोजन पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में किया गया , जहां 7 जिलों से लगभग 10350 बुजुर्ग परीक्षण कराने पहुचे जिनमें से सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन भी किया गया ।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय इस आयोजन में आने वाले बुजुगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर विशाल डोम सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था किए गए थे। विभिन्न जिलों से वरिष्ठ नागरिकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था भी विभाग की ओर से की गई थी ।

अरुण वोरा, विधायक दुर्ग शहर एवं अध्यक्ष छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पाेरेशन छ.ग. शासन एवं धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम दुर्ग, के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में के जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव ने पहुंच कर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल की योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की है। आज आयोजन भी इसी संदर्भ में किया गया है। इसके पश्चात् अध्यक्षा ने जरूरतमंद बुजुर्गो को छड़ी का वितरण किया ।

इसमें बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई एवं मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले से आए वरिष्ठ नागरिकों का कार्यक्रम स्थल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नेत्र, दांत, श्रवण, अस्थि एवं शारीरिक परीक्षण कर चिन्हांकन किया गया । जिन्हें आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, टेट्रापॉड आदि आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किया गया ।

इस अवसर आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष, पिछडा वर्ग आयोग एवं केबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त, झमित गायकवाड, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, रत्ना नारमदेव एल्डरमेन, नगर पालिक निगम दुर्ग, कमल रुगंटा, समाजसेवी एवं सदस्य माता-पिता भरण पोषण एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें साथ ही धर्मेन्द्र कुमार साहू, उपसंचालक, समाज कल्याण संचालनालय माना केम्प रायपुर, कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग, जन्तराम ठाकुर, विनय कुमार तिवारी, अरूण कुमार वर्मा, सोहन लाल बजार, स्वास्थ्य विभाग दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़ एवं सी.एम. मेडिकल कॉलेज कचान्दूर दुर्ग से आए हुए समस्त विशेषज्ञ डॉक्टर व उनकी टीम एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का सम्पूर्ण सञ्चालन अंचल के उद्घोषक खिलेंद्र यदु और ममता ध्रुव ने किया।

 

Vaibhav Chandrakar

कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम ढाबा अंजोरा में मानव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Previous article

निकुम में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय तीन दिवसीय नाचा महोत्सव में आएंगे15000 नाचा कलाकार

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *