Power SupplyCSPDCL

पाटन क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 16 फरवरी को रहेगी बाधित

0

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :-  दिनांक 16 फरवरी 2023 को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 220 के.व्ही. सबस्टेशन डोमा, रायपुर में अतिआवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसका प्रभाव दुर्ग जिले के 132 के.व्ही. पाटन उपकेंद्र को भी होगा। जिसके कारण 132 के.व्ही.पाटन की इनकमिंग सप्लाई पूर्णतः दो घंटे बाधित रहेगी। अतः 132 के.व्ही.पाटन से निकलने वाली समस्त 33 के.व्ही.फीडरों से संबंधित ग्रामों में उक्त दिनांक को विद्युत आपूर्ति सुबह 08.00 बजे से 10.00 बजे तक बंद रहेगी। ज्ञात हो कि 132 के.व्ही.उपकेंद्र पाटन से विद्युत प्रदाय होने वाली सभी 33/11 के.व्ही.उपकेंद्रों यथा पाटन, सोनपुर, अमलेश्वर, ग्रीन अर्थ, जामगांव(एम) , तर्रा, रानीतराई, केसरा, सेलूद, गाड़ाडीह, महुदा (झीट) एवं इन क्षेत्रों में विद्यमान उच्चदाब उपभोक्ता एवं संबंधित ग्रामों में विद्युत आपूर्ति दो घंटे प्रभावित रहेगी। आवश्यकतानुसार समय परिवर्तन किया जा सकता है। इसी बीच डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उक्त अवधि में आवश्यक रखरखाव कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। पॉवर कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की है।

Vaibhav Chandrakar

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग संभाग में मॉस डिसकनेक्शन : 375 बकायेदारों से वसूले 44 लाख 52 हजार रुपए

Previous article

छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 आयोजन को लेकर हुई चर्चा

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *