ChhattisgarhOrganised Progarm

जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन कल १५ फ़रवरी को भिलाई में

0

नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हो रहा आयोजित

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- भारत सरकार की एक नई केंद्रीय योजना राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान को सुनिश्चित करने युवाओं को उनकी क्षमता का एहसास कराने एवं नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार को रूंगटा कालेज आर1 के बी ब्लॉक आडिटोरियम में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के सभी ब्लाकों से लगभग 250 युवा सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीटयूशन अध्यक्ष संतोष रूंगटा, जीडीआरसीएसटी प्राचार्य डॉ नीमा एस बालन, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रकाश वाहने, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मानसी गुलाटी, ग्रामीण उद्यानिकी विकास अधिकारी लीना कोठारी सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
जिला स्तरीय आसपड़ोस युवा संसद कार्यक्रम जी20 एवं वाई20 के तर्ज पर आयोजित होगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, नई शिक्षा नीति 2020, जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण विषय पर संसदीय कार्यवाही आयोजित की जावेगी।
संसदीय कार्यवाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पक्ष एवं विपक्ष के 3-3 युवा सांसदों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आदित्य भारद्वाज ने दी।

Vaibhav Chandrakar

निकुम में होगा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा महोत्सव का आयोजन 31मार्च से 2 अप्रेल तक

Previous article

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग संभाग में मॉस डिसकनेक्शन : 375 बकायेदारों से वसूले 44 लाख 52 हजार रुपए

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Chhattisgarh