Chhattisgarhi Folk CultureChhattisgarh

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा लोककला महोत्सव का होगा आगाज़ ….. ग्राम अछोटी में हजारों कलाकार का होगा महासमागम

0

क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू की मंशानुरूप क्षेत्र के प्रतिभाओ को मिलेगा मंच

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण :-  छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति एवं कला को निखारने के लिए दो दिवसीय लोक कला महोत्सव का आयोजन ग्राम अछोटी मे दिनांक 1फरवरी व 2 फरवरी को किया जा रहा है । इस आयोजन मे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न लोकनृत्य से संबंधित सामुहिक लोकनृत्य रुप मे सुवा नृत्य , पंथी नृत्य , डंडा नृत्य ,कर्मा आदि को सम्मिलित किया गया है जिसके लिये 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार सामुहिक लोकगीत तहत फाग गीत , जसगीत आदि के साथ लोकगाथा मे पंडवानी , भरतरी , बांसगीत तथा लोकनाट्य विधा मे गम्मत की प्रस्तुति को समलित किया गया है ।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओ एवं ग्राम अछोटी के ग्रामीणजनों

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के मौजूद कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ साथ लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विधा मे लगभग एक हज़ार कलाकार भाग लेंगे ।प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मंशानुसार उनके मार्गदर्शन मे आयोजित यह कार्यक्रम , दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओ एवं ग्राम अछोटी के ग्रामीणजनों के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम मे संयोजक हर्ष साहू क्षेत्रीय जनपद सदस्य टीकेशवरी लाल देशमुख अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिवनारायण दिल्लीवार , ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम दिल्लीवार , सहित राजीव मितान क्लब के सदस्यों ने अधिक से अधिक कलाकारों एवं दर्शको की उपस्थिति के अपील की है।

Vaibhav Chandrakar

प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को

Previous article

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में करमा नृत्य प्रदर्शन की विधा में निर्णायक बने लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *