राजा भोज मंगल भवन दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर (पूर्व) भिलाई-दुर्ग में किया गया था आयोजन
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग।डेस्क समाचार : पवार क्षत्रिय संघ की 56 वीं वर्षगांठ तथा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी 2023 को पवार क्षत्रिय संघ का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2023 का आयोजन राजा भोज मंगल भवन दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर (पूर्व) भिलाई-दुर्ग में किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
माननीय श्री अरुण वोरा जी विधायक दुर्ग शहर, माननीय विजय साहू जी क्रेडा सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, श्री अरुण सिसोदिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी, पवार क्षत्रिय संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष-संरक्षक इंजीनियर श्री टी.डी.बिसेन, वर्तमान अध्यक्ष राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा इंजीनियर मुरलीधर टेंभरे जी नागपुर, भंडारा गोंदिया जिला के पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, श्रीमती पुष्पा निरंजन बिसेन महासचिव राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा, मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष निरंजन बिसेन, रायपुर, राजनांदगांव, बालाघाट, नागपुर, सिवनी, भंडारा, पुणे, श्री जगदीशचंद्र पवार अध्यक्ष पवार समाज मुलताई, श्री युवराज हिंगवेअध्यक्ष संतरांचल पवार संगठन सौसर, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. योगराज कटरे, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री एच. के. बिसेन, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री नंदलाल चौधरी पवार क्षत्रिय संघ भिलाई दुर्ग, अध्यक्ष पवार समाज रायपुर डॉ. रमेश राहंगडाले, श्री धनेश बिसेन रायपुर, गुढ़ियारी, आर. एल. बघेल अध्यक्ष राजनांदगांव, पुणे पवार समाज के अध्यक्ष श्री किशोर बोपचे, नरेंद्र ठाकरे उद्यमी ग्रीन एनर्जी भोपाल, प्रसून बोपचे भारती इंजीनियरिंग सर्विसेज दुर्ग एवं दुर्ग-भिलाई कार्यकारिणी की सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में मकर संक्रांति का यह पावन पर्व हवन पूजन के साथ दीप प्रज्वलित कर मां गढ़कालिका की आरती के साथ शुरू किया गया।
महिला कार्यकारिणी द्वारा हल्दी कुमकुम एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई। दीप प्रज्वलन पश्चात् अतिथियों का पुष्प गुच्छ ,शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई पवार क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद देशमुख ने सामाजिक बंधुओं से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि वे आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित कर समाज के उत्थान में कार्य करें साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं नशा मुक्ति पर व्यापक प्रकाश डाला । अतिथियों द्वारा सामाजिक पत्रिका का विमोचन किया गया तथा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। श्री नंदलाल चौधरी संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने युवाओं को उद्यमी बनने एवं प्रशासनिक सेवा में अपनी भागीदारी के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर टी.डी.बिसेन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। सकारात्मक एवं राष्ट्र निर्माण के मूल्य उद्देश्य को आगे रखकर कार्य करते हुए समाज का नाम रोशन करें। तो वही प्रचार प्रसार सचिव डॉ.दिलीप चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से, सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल एवं इंजीनियर राजेंद्र पवार राहंगडाले तथा समाज के महासचिव श्री कन्हैया लाल जी राहंगडाले द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Comments