दुर्गग्रामीण विधानसभा में एक और बड़ी सौगात के लिये सामजिक बन्धु ने मंत्री का माना आभार
शिवगढ़ प्रेस – डेस्क समाचार l दुर्ग । प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू द्वारा विभिन्न ग्राम में सामुदायिक भवनों का निर्माण हेतु राशि 3 करोड़ 30 लाख रुपये का स्वीकृति प्रदान किया गया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेरे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत सामाजिक भवन निर्माण की मांग प्रमुखता से लोग करते आ रहे थे , जिसे प्राथमिकता से सामजिक भवनों के लिये राशि स्वीकृति हुआ है। हमारी मंशा है कि छत्तीसगढ़ के सभी समाज और वर्ग के लोग सामाजिक रूप से मजबूत हों और सामाजिक गतिविधियों के आयोजन के लिए उनका स्वयं का सामुदायिक भवन हो, इसको ध्यान में रखते हुए सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिसमें क्रमशः 10 – 10 लाख रुपये ग्राम नगपुरा में भवन निर्माण कोटवार संघ भवन ,ग्राम धनोरा में सामुदायिक भवन निर्माण,ग्राम खम्हरिया में सामुदायिक भवन निर्माण,ग्राम झोला में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम थनौद में सामुदायिक भवन निर्माण कुर्मी समाज ,ग्राम कोलिहापुरी में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज,ग्राम कुथरेल में आहतायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज , ग्राम महमरा में आहतायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण आबादी पारा ,ग्राम मातरोडीह में सामुदायिक भवन निर्माण,ग्राम पिसेगांव में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम विनायकपुर में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम तिरगा में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम निकुम में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम हनोदा में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम भरदा में सामुदायिक भवन निर्माण ,ग्राम भानपुरी में सामुदायिक भवन निर्माण साहू समाज ,ग्राम पीपरछेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण , ग्राम समोदा में सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम स्टेशन मरौदा सामुदायिक भवन निर्माण , ग्राम स्टेशन मरौदा वार्ड 19 में समुदायिक भवन निर्माण साहू समाज, नगर पंचायत उतई में वार्ड 13 समुदायिक भवन निर्माण गोड़ समाज, ग्राम चंदखुरी में समुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार समाज, ग्राम चंदखुरी में समुदायिक भवन निर्माण सड़क पारा, ग्राम जजंगिरी में समुदायिक भवन निर्माण कुर्मी समाज, ग्राम नेवई भाँटा वार्ड 32 में समुदायिक भवन निर्माण साहू समाज, ग्राम नगपुरा में समुदायिक भवन निर्माण यादव समाज, ग्राम अंजोरा में समुदायिक भवन निर्माण कुर्मी समाज,ग्राम आमटी में समुदायिक भवन निर्माण कर्मा भवन पुरानी बस्ती ,ग्राम बोरई में समुदायिक भवन निर्माण विश्कर्मा समाज भवन ,रिसाली पूर्व आशीष नगर में सदगुरू कबीर समुदायिक भवन निर्माण ,ग्राम नगपुरा में परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन निर्माण ,ग्राम कुथरेल में में परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन निर्माण कार्यो की स्वीकृति मंत्री श्री साहू द्वारा प्रदान किया गया है।
इस कार्य के लिये राशि स्वीकृति होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंन्द्र यादव,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल एवं सर्किल अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन,जिला कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर,पुरुषोत्तम चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष ज्वाला देशमुख, मदन देशमुख, दिलीप देशमुख, रोशन देशमुख, रूपेश देशमुख, धनेश्वर देशमुख, दीना देशमुख, मुकेश देशमुख ,टीका राम साहू,लोकनाथ साहू,धन्नू गौतम,तुलसी देशमुख, हेमंत देशमुख, कमल किशोर बेलचंदन,कोटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नागेश्वर सिंह चौहान,प्रदीप चन्द्राकर,मंजू यदु,घसिया राम देशमुख, बाल किशन ठाकुर,बहादुर नेताम सहित जिन समाजो के लिये भवन स्वीकृत हुआ उन्होंने मंत्री का धन्यवाद किया है साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
Comments