किसानों की सहूलियतों के लिए उतई के अंतर्गत ग्राम खोपली नवीन धान खरीदी केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू
शिवगढ़ प्रेस – डेस्क समाचार l दुर्ग l मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीदी का महाभियान एक नवम्बर से जिले में प्रारंभ है। शासन द्वारा किसानों की सहूलियतों के लिए खरीदी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ नवीन धान खरीदी केन्द्र भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गग्रामीण विधानसभा के वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति उतई के अंतर्गत ग्राम खोपली नवीन धान खरीदी केन्द्र शुरू किया गया है साथ ही ग्राम खोपली किसान कुटी राशि 14 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विद्यायक ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,विशेष अतिथि अध्यक्ष जिलापंचायत दुर्ग शलानी रिवेंन्द्र यादव,अध्यक्ष मंडी बोर्ड अश्वनी साहू,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,अध्यक्ष केश कला बोर्ड नंदकुमार सेन,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य डोमन भारती,नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी,सरपँच मंजू वर्मा,उपसरपंच सुमन साहू उपस्थित थे।
ग्राम में नवीन धान खरीदी केन्द्र खुलने से किसानों में काफी खुशी है। अब यहां नवीन धान उपार्जन केन्द्र खुलने से आस-पास के गांवों के किसानों को धान विक्रय में सुविधा हो रही है। जिसके लिए किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पुजा अर्चना कर किया गया ततपश्चात समिति प्रबंधक के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया कि 2018 में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तब वृत्ताकार समिति के अंतर्गत 8 ग्राम आते है जिसमें 797 किसानों के 6 करोड़ 74 लाख 87 हज़ार का कर्ज़ माफ़ हुआ था जो एक बड़ी समिति अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने नये धान उपार्जन केन्द्र शुभारंभ पर मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र साहू ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किये जा रहे है। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। धान खरीदी सुचारू रूप से चल सके इसमें किसी भी प्रकार की कठनाई न हो इस लिये आपके ग्राम में धान उपार्जन केंद्र शुभारंभ हुआ है। हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता किसानों के समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करना है तथा धान खरीदी में किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना है।
धान बेचने आए ग्राम खोपली के किसान सतरूपा ने बताया कि मैं 75 कट्टा धान बेचने आया हूँ। पहले हमें 4-5 किलोमीटर उतई धान बिक्री करने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन इस बार यहां नवीन धान उपार्जन केन्द्र खुलने से हम आसानी से धान बिक्री कर पा रहे हैं। अब हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समिति द्वारा पहेली बार किसानों ने आज अपनी सभी अतिथियों का साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामकृष्ण साहू,रूप नारायण शर्मा ,राकेश हिरवानी, भरत चन्द्राकर, राजेश साहू,बिरबल ठाकुर,डॉ पिलेश्वर साहू,जामवंत गजपाल, चाँदखान,तोषण साहू सहित ग्रामीण जन व किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments