समाचार

रिसाली निगम स्थापना दिवस के मौके पर हुए रिसाली महोत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि मंत्री शिव डहरिया रहे उपस्थित

0

26 दिसंबर को रिसाली निगम की स्थापना वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम परिसर में विविध आयोजनो के साथ , रिसाली महोत्सव के रुप में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पहुंचे। रिसाली महोत्सव में नगरीय प्रशासन मंत्री डा शिव डहरिया ने 10 करोड़ की सौगात देते हुए मार्च तक एक चलित चिकित्सा बस उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़, उद्यान सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़, कार्यालय विस्तार करने एक करोड़ राशि स्वीकृत की। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्य के लिए 5 करोड़ अलग से दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा इस क्षेत्र के विधायक और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से रिसाली निगम का गठन हुआ है। यही वजह है कि उनका अनुशंसा वाला निगम से संबंधित कोई फाइल नहीं रोकते। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री की मांग पर  डहरिया ने डुण्डेरा व पुरैना के लिए अलग से एम.एम.यू बस मार्च के पहले उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं अध्यक्षता कर रहे गृहमंत्री ने अब तक हुए 147 करोड़ के विकास का उल्लेख करते कहा कि इस तरह का आयोजन निगम को हर वर्ष करना चाहिए। विकास के लिए राजनैतिक भेद भाव नहीं होनी चाहिए। वहीं स्वागत भाषण महापौर शशि सिन्हा व आभार सभापति केशव बंछोर ने किया।

Vaibhav Chandrakar

England champions, Manchester City renew partnership with Jio

Previous article

जिले के 21हजार स्कूली बच्चे करेगें सूर्य नमस्कार और जानेंगे योग ध्यान की महत्ता – आर्ट ऑफ लिविंग के ” योगाथन ” से बढ़ेगी योग के प्रति जागरुकता

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *