Yoga-MaditationChhattisgarh

आर्ट ऑफ लिविंग के योग महाकुंभ योगाथन2023 भिलाई में हजारों स्कूली बच्चे 108 राउंड सूर्य नमस्कार कर हुए ऊर्जस्वी

0
आर्ट ऑफ लिविंग के योग महाकुंभ योगाथन2023 भिलाई में
  • आर्ट ऑफ लिविंग का योग महाकुंभ भिलाई में
  • योगाथन में हजारों स्कूली बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार
  • 108 राउंड करके बच्चों हुए ऊर्जा से पूर्ण

 

 

शिवगढ़ प्रेस – भिलाई : योग के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से आज सुबह दुर्ग जिले के हजारों स्कूली बच्चों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा बीएसपी, एन एस पी सी एल और जिला प्रशासन के सहयोग से  योगाथन कार्यक्रम का आयोजन भिलाई में जयंती स्टेडियम के पास ग्राउंड में किया गया ।

मकर सक्रांति के पूर्व , भिलाई में श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित इस योग के महाकुंभ में हजारों बच्चों ने डुबकी लगाई। जयंती स्टेडियम के पास आयोजित इस भव्य आयोजन में जिले के लगभग 23 से अधिक स्कूलों के हजारों बच्चों ने सूर्य नमस्कार का 108 राउंड पूरा किया । इन छोटे छोटे बच्चों ने अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह से सूर्य नमस्कार कर एक ऐसा आभामंडल तैयार किया कि उनका लगन देखकर सूर्य की किरणें में भी तेजस्वी हो गई और एक वृहद विहंगम दृश्य निर्मित हुआ ।

योग का एक वृहद विहंगम दृश्य

जिले के स्कूलों के बच्चों के लिए यह पहला मौका रहा जब सभी प्रमुख विद्यालयों के बच्चे एक जगह पर इकट्ठा होकर खुशनुमा माहौल के किसी आयोजन में भाग लिया हो। सुबह 9 बजे से इस कार्यक्रम में में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे और पूरा ग्राउंड बच्चों से खचाखच भर गया । सूर्य नमस्कार करने से पूर्व बच्चों को एक्टिविटी के साथ ओजस्वी बनाने के लिए वेकअप से कप कराया गया । इसके बाद उत्साही बच्चों ने 108 राउंड सूर्य नमस्कार कर माहौल को ऊर्जस्वी बना दिया। कोरोना काल की वजह से छोटे-छोटे बच्चे , स्कूल बंद हो जाने से कई मानसिक व शारीरिक विकृति के शिकार हुए , इन विकृतियों से उनकी मन स्थिति को स्वस्थ करने , योग की उपयोगिता ,  लाभ व  जागरूकता के उद्देश्य से इस आयोजन के लिए संस्था की ओर से खुशाल चौहान , एसी श्रीवास्तव , सतीश पड़ेगांवकर , भक्ति कोटेचा , हेमंत साहू गुलाब देशमुख के साथ संस्था से जुड़े दुर्ग भिलाई के सदस्यों ने  आयोजन को सफल बनाने के लिए एक महीने से पूरी मेहनत और लगन से तैयारियां की थी , जिसका प्रतिफल यह रहा कि हजारों की संख्या में आज बच्चे सूर्य नमस्कार करने जूटे और इस आयोजन को सफल बनाया ।

अभिवादन

इस आयोजन के बाद कई विद्यालयों के शिक्षकों का अनुभव रहा अनुभव कि इस आयोजन से आज एक ऐसा माहौल बना की बड़ी संख्या में उपस्थित हुए बच्चे मोबाइल से दूर होकर एक साथ खुशनुमा माहौल में बिताए होंगे।

दुर्ग सांसद विजय बघेल

इस आयोजन में उपस्थित दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि भिलाई हमेशा से लोहा के उत्पादन और शिक्षा के क्षेत्र में रिकॉर्ड स्थापित करता है और आज 21000 बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार करके भी एक रिकार्ड बनाया गया और यह मेरा सौभाग्य है कि यह मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भिलाई में आयोजित किया गया है । इस आयोजन के लिए आयोजकों के साथ बच्चों को भी बधाई देना चाहता हूं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और मस्त रहें ।

भिलाई निगमायुक्त रोहित व्यास

इस आयोजन के विषय में भिलाई निगमायुक्त रोहित व्यास ने आयोजकों एवं सूर्य नमस्कार के लिए स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

ट्रेफिक डी स पी सतीश ठाकुर

Vaibhav Chandrakar

धमतरी में संचालित निःशुल्क नियमित योगाभ्यास शिविर का उदघाटन छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा द्वारा

Previous article

नाड़ी परीक्षण शिविर के लिए विख्यात आयुर्वेदाचार्य और बैंगलोर के नाड़ी विशेषज्ञ डॉ रवि पाराशर दुर्ग में इस माह आ रहे हैं मंगलवार 17 जनवरी को

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *