शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग – वासुदेव कुटुंबकम , प्रकृति पूजन – धरती , जल , अग्नि , वायु , आकाश , बसंत चैत्र नवरात्रि के साथ भोला पठार महोत्सव के अवसर पर मातृशक्ति पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 80 से 85 वर्ष की माताओं माहेश्वरी बाई , परस गिया , प्रेमवती पटोटी , रम , हल्ला बाई साहू , तीजिया भाई और जुगबती साहू का चरण धोकर पूजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन साय , संगठन महामंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ , अध्यक्षता पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बारले , विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री अजय कुमार मंडावी , काष्ठ शिल्प कलाकार सुनील ठाकुर , पूर्व सदस्य कर्मकार कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ सम्मिलित हुए।
छत्तीसगढ़ माटी पुत्र सम्मान कविता वासनिक , डॉ देवेश कुमार डेहरिया , अमृता बारले , अप्पल नायडू , लक्ष्मीकांत सीके , राधेश्याम देवांगन , बंशीलाल शोरी , भोज राम साहू , राजेंद्र चौहान , राजकुमार यादव को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर भोला पठार विकास समिति के अध्यक्ष श्री राम ठाकुर एवं राजू लाल नेताम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा भिलाई व आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति में यह समारोह संपन्न हुआ।
Comments