Uncategorized

विभिन्न आयोजनों के साथ भोला पठार महोत्सव के अवसर पर मातृ शक्ति पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग – वासुदेव कुटुंबकम , प्रकृति पूजन – धरती , जल , अग्नि , वायु , आकाश , बसंत चैत्र नवरात्रि के साथ भोला पठार महोत्सव के अवसर पर मातृशक्ति पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 80 से 85 वर्ष की माताओं माहेश्वरी बाई , परस गिया , प्रेमवती पटोटी , रम , हल्ला बाई साहू , तीजिया भाई और जुगबती साहू का चरण धोकर पूजन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन साय , संगठन महामंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ , अध्यक्षता पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बारले , विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री अजय कुमार मंडावी , काष्ठ शिल्प कलाकार सुनील ठाकुर , पूर्व सदस्य कर्मकार कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ सम्मिलित हुए।

छत्तीसगढ़ माटी पुत्र सम्मान कविता वासनिक , डॉ देवेश कुमार डेहरिया , अमृता बारले , अप्पल नायडू , लक्ष्मीकांत सीके , राधेश्याम देवांगन , बंशीलाल शोरी , भोज राम साहू , राजेंद्र चौहान , राजकुमार यादव को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर भोला पठार विकास समिति के अध्यक्ष श्री राम ठाकुर एवं राजू लाल नेताम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा भिलाई व आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति में यह समारोह संपन्न हुआ।

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अनुशंसा पर चंद्रप्रकाश मांडले को मिली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कमान

Previous article

छत्तीसगढ़ राज्य हास्य योग साधना सम्मेलन का शुभारंभ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के सानिध्य में

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *