शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l अंडा :- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरपोटी निवासी व वृहत्ताकार सहकारी समिति उतई अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दुर्ग जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर । प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुलदस्ता भेट कर बधाई दी। उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार आचल ने की है। श्री गायकवाड़ ने पूर्व में ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का परिचय दिया है ।वे वर्तमान में उतई सहकारी समिति के अध्यक्ष है। कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में उनकी सक्रियता को देखते हुऐ उन्हें विधानसभा चुनाव पूर्व यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके नियुक्ति पर इस नियुक्ति पर आसपास के अनुसूचित जाति वर्गों एवं जिला भर में काफी उत्साह है।
दिवाकर गायकवाड ने इस नियुक्ति पर अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव कुमार डहरिया,मंत्री गुरु रुद्र कुमार ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अनुसूचित जाति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल जी के प्रति अपना धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
साथ ही इनके नियुक्ति पर जनप्रतिनिधों ने दी बधाई
अध्यक्ष केश शिल्प कला बोर्ड जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंद्र यादव,जनपद अध्यक्ष नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू , जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे,कृषि सभापति योगिता चंद्राकार,जनपद उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़, नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा समाजसेवी हर्ष साहू उमरपोटी सरपंच टिकेंद्र ठाकुर उप सरपंच महेश कौशिक, वेद नारायन साहू , प्रदीप पाटिल एल्डरमैन तरुण बंजारे नगर कांग्रेस कमेटी उतई अध्यक्ष बहादुर नेताम पार्षद प्रहलाद वर्मा जनपद सभापति राकेश हिरवानी सेवा सहकारी समिति बोरीगारका अध्यक्ष राजेश साहू सरपंच घनश्याम गजपाल चक्षुप्रभा महिपाल मनेश साहू सहित क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर किए है।
Comments