UncategorizedChhattisgarh

शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा में मनाया गया “बसंत पंचमी” का पावन पर्व

0

शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा में मनाया गया “बसंत पंचमी” का पावन पर्व

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l अंडा  :-  शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा, दुर्ग में  “बसंत पंचमी”* के पावन पर्व पर भगवती महासरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शैलदेवी महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे व समस्त प्राध्यापक गण सहित सभी संकायों में अध्ययनरत लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विशेष अतिथि‍ के रूप में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, मतवारी के प्राचार्य  बी. के. गौन, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, भिलाई के प्राचार्य  के. लता वेनुगोपाल व  शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, अंडा के प्रभारी प्राचार्य सी. एल. चंद्राकर भी शामिल हुए l आचार्य द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोचार के मध्य अध्यक्ष महोदय के कर कमलों से पूर्ण विधि विधान से माता महासरस्वती की प्रतिमा का स्थापना हुआ और नाना पदार्थों पंचोपचार षोडशोपचार आदि विधियों से मां सरस्वती का पूजन यजन किया गया। इसके पश्चात 5 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष महोदय सहित समस्त आमंत्रित आगंतुक अतिथियों सहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बीज मंत्रों से युक्त आहुतियां डाली। भक्तों के मुख से उच्चारित वेदमंत्र और स्वाहा के ध्वनि से संपूर्ण महाविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों सहित विद्यार्थियों ने माता महासरस्वती के चरणों में नमन करते हुए अपने लिए ज्ञान युक्त सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए अपनी कृपा सदैव बनाए रखने की प्रार्थना सहित आरती कर मंत्र पुष्पांजली समर्पित किए। पश्चात सभी भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया और स्वयं को धन्य माना।

Vaibhav Chandrakar

पाटन निवेश क्षेत्र विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन

Previous article

प्राथमिक शाला अछोटीभाठा पारा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *