शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग / धमधा : दो दिवसीय जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जोन अहिवारा , विकासखंड धमधा , जिला दुर्ग में 27और 28 जनवरी को बहुत ही उत्साह पूर्वक किया गया । आयोजन में जोन के 11 संकुल ,56 स्कूल से 1800 छात्र छात्र एवम 150 शिक्षको की सहभागिता रही । विभिन्न एकल और सामूहिक खेल खो खो , कबड्डी में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागी बच्चे प्राथमिक , माध्यमिक विभाग में उत्साह पूर्वक भाग लिए।
खेल का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रकला मनहर , अध्यक्षता लीमन साहू , नगर परिषद के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार , स्टालिन समवेल ,मोकेश्वरी साहू पार्षद ,मीना जोशी पार्षद,श्रीमती डेजी टंडन उपस्थित रहे ।
सम्मानित अतिथियों के द्वारा गोला फेंक खेल के द्वारा प्रतियोगिता का शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन में खेलो का महत्व पर अपनी बात रखी गई और स्वयं के छात्र जीवन में खेलो में पाई गई उपलब्धियों को सामने रखा गया , अन्य अतिथियों द्वारा खेलो के महत्व पर अपनी बात रखी गई , इस प्रकार उत्साहजनक माहौल में जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों द्वारा बच्चो की उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की गई और खेल आयोजन संबंधी निर्देश दिया गया।सम्पूर्ण व्यवस्था संकुल समन्वयको एवम् पीटीआई शिक्षको द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक ,किशोर कुमार तिवारी संकुल अहिवारा, सूर्यकांत हरदेल संकुल सेमरिया ,सिद्धार्थ सिंह भुवाल संकुल मेडेसरा, नीलमचंद ताम्रकार संकुल अहेरी, दधीचि सिंह ठाकुर संकुल ढोरकला,दीनबंधु राजपूत संकुल डूमर,सुरेश कुमार देवांगन संकुल पाहरा,वीरेंद्र कुमार साहू संकुल नंदिनी खुंदिनी,राहुल वासनिक संकुल गिरहोला, चितेंद्र कोठारी संकुल पथरिया, महेंद्र कुमार साहू संकुल मोहरेंगा उपस्थित रहे ।
==≠===≠==≠===≠====≠==≠===≠===
Comments