SpiritualityChhattisgarhUncategorized

जैन समुदाय के श्री भवाल माताजी मंदिर खैरागढ़ में पंचम ध्वजारोहण उत्सव सम्पन्न

0

‌शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- खैरागढ़-संगीत कला नगरी खैरागढ़ के अमलीपारा स्थित जैन समुदाय के श्री भवाल माताजी मंदिर की दो द्विवसीय प्रतिष्ठा वर्षगांठ पाटोत्सव पंचम ध्वजारोहण महोत्सवपूर्वक आई पी एस अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

 इस कार्यक्रम में देशभर से मातृभक्तो का आगमन हुआ! सागवाडा राजस्थान के विद्वान आचार्य पं संजय पाठक के मार्गदर्शन एवं संयोजन में नवचंडी पाठ हवन आदि अनुष्ठान सम्पन्न हुआ! संगीतकार धर्मेश जैन परभणी एवं विकास बाफना राजनांदगांव ने सुंदर भक्ति संध्या मे शमा बांधकर जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया! इस अवसर पर कर्णाटक हिरियूर के कमलेश छाजेड,उत्तम छाजेड ,चेन्नई के सी ए वंदना संजय सांखला ने बहुउद्देश्यीय सभागार का लोकार्पण किए! बेगलोर की सुनिता जैन, सरदारमलजैन सोरापुर,हरीश सोमपुरा राजस्थान, आदि हजारो श्रध्दालुगण उपस्थित रहे!

अविस्मरणीय योगदान के सहभागी रहे :

कार्यक्रम में विजय सांखला,संजय जैन (तृप्ति रेस्टोरेंट), अशोक बाफना ,कमल शर्मा, गोरव वर्मा, संजय कांकरिया भव्यांश जैन ,संजय छाजेड ,विनोद बरडिया ,राजू छाजेड,अरिहंत जैन ,हेमंत बाफना आदि ने सुंदर व्यवस्था किए! कार्यक्रम में नन्हें कलाकार तनिषा जैन,छवि जैन की प्रस्तुति को सभासदो ने खूब सराहा! अनिल हरण लिम्बडी ने श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन की संरचना किए!! दुर्ग के सुरजीत सलूजा वेलकम डेकोरेटेर्स ,आकाश रेडियो,हंस लाईट ,आदित्य क्रिएशन राजनांदगांव, सहित सकल जैन संघ खैरागढ़, जैन यूथ क्लब खैरागढ़, खुशालचंद जी नरेन्द्रजी बोथरा ने आवास,टेंट,ध्वनि एवं विद्युत सजावट में अविस्मरणीय योगदान दिया!!!

उल्लेखनीय हैं कि

श्वेत संगमरमर से निर्मित इस मंदिर से जैन अजैन सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग श्रद्धा पूर्वक माताजी की भक्ति से जुड़े हुए हैं।

=====≠====≠====≠======≠======

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग : शहर में आज दो सांडो की लड़ाई ने ली एक बुजुर्ग महिला की जान

Previous article

दुर्ग पुलिस की अभिनव पहल – सायबर फ्रॉड जागरूकता के लिए जारी की विडियो में यह विशेष अपील

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Spirituality