देवरी ( ख ) में चल शिवमहापुराण में दूसरे दिन बताया कि शिव भक्ति की महिमा….मानव जीवन मे भक्ति आवश्यक हैं– पं. चेलादास वैष्णव जी

शिवमहापुराण के श्रद्धालु
शिवगढ़ प्रेस । दुर्ग । अंडा :- समीपस्थ देवरी (ख) मे शिवमहापुराण में दूसरे दिन पं चेलादास वैष्णव ने बताया कि भगवान शिव की भक्ति अति सरल हैं भारत में बारह जगहों पर ज्योतिर्लिंग प्रख्यात हैं जो प्रति दिन प्रात: उठकर इन बारह नामो का पाठ करता हैं वह सब पापों से मुक्त हो सम्पूर्ण सिद्धियों का फल प्राप्त करता है पंडित वैष्णव जी ने बताया कि एक बेटा हो लेकिन चार प्रकार के गुण होतो चार बेटा के बराबर हैं जैसे देवप्रिय प्रियमेधा सुकृत और सुब्रत इसको विसतार से बताया है । गृहस्थ जीवन में यदि आलसी हो तो उसका पत्नि कर्कटी होती हैं अत: कर्तव्यों का पालन अवश्य करें। आज 22 जनवरी 2023 रविवार- नारद मोह, कुबेर चरित्र, कामदेव लीला, 23 जनवरी 2023 सोमवार सती जन्म, विवाह, शरीर त्याग कथा, 24 जनवरी 2023 मंगलवार पार्वती अवतार, शिव पार्वती विवाह, 25 जनवरी 2023 बुधवार स्वामी कार्तिक, श्री गणेश जन्म सीला , 26 जनवरी 2023 गुरुवार शिव जी के विभिन्न अवतार की कथा, 27 जनवरी 2023 शुक्रवार शिवरात्रि महात्म्य, चौत्री, शोभायात्रा , 28 जनवरी 2023 शनिवार-शिवगीता, पूर्णाहुती, समापन, महाभंडारा एवं प्रतिदिन सुबह 08 बजे से सुबह 10:30 बजे तक शिवमहायज्ञ रूद्र महापाठ महाभंडारा के लिए विशेष सहयोग समस्त ग्रामवासी का रहेगें।
Comments