Shramjivi patrkar Sangh DurgChhattisgarhDurg-BhilaiUncategorized

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला दुर्ग इकाई के भिलाई ब्लॉक में बैठक हुईं संपन्न…..!

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग / भिलाई : इस बैठक मे मुख्य अतिथि छगन साहू जी (दुर्ग संभाग अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि ललित साहू (नवनिर्वाचित दुर्ग जिलाध्यक्ष) एवं अध्यक्षता राफेल थॉमस (पूर्व जिलाध्यक्ष) ने की।

भिलाई ब्लॉक द्वारा आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय बैठक मे जिला महासचिव एवं भिलाई के निवासी वरिष्ठ सदस्य श्री दिनेश पुरवार जी ने बैठक मे बिंदुवार एजेंडा रखा। जिसमें सदस्यों के परिवार जनों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस तथा मेडिकल बुक मुहैया कराने एवं शासकीय कार्यालयों में सदस्यों की सूची प्रस्तुत करने एवं अन्य सुविधाओं के लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने का निर्णय बैठक में लिया गया साथ ही साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक पत्र पत्रिकाओं के पत्रकारों को अधिमान्यता दिलाने के लिए प्रदेश इकाई द्वारा राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु रखा गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं संभाग अध्यक्ष छगन साहू जी ने सदस्यों की संख्या बढाने पर बल देने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष राफेल थॉमस ने कहा कि भिलाई ब्लॉक बेहतर कार्य कर रहा है, भिलाई ब्लॉक के सभी सदस्य नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ कदमताल मिलाकर चलें और अन्य सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें ।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ललित साहू जी ने बैठक मे उपस्थित सभी वरिष्ठ सदस्यों का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा आप सभी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे जिलाध्यक्ष चुना है मैं उस पर खरे उतरने हर संभव प्रयास करूंगा। जिलाध्यक्ष श्री साहू जी ने प्रत्येक ब्लॉक मे नियमित बैठक करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव भी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया।

उक्त बैठक मे रंजीत प्रसाद सिंह, नरेश विश्वकर्मा, प्रमोद चौबे, शुभ्रा गुप्ता, नित्या गुप्ता, रामजी निर्मलकर, अकलेश कोरी, वैभव चंद्राकर (इंडिया न्यूज़), धर्मेन्द्र, हरि वर्मा, नितेश, सुजित पाण्डेय आदि बड़ी संख्या मे पत्रकार उपस्थित थे।

इस अवसर पर भिलाई ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद चौबे ने बैठक मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया।

===≠===≠==≠====≠===≠====≠====

Vaibhav Chandrakar

दो दिवसीय जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जोन अहिवारा में उत्साह के साथ प्रतिभागी बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा….

Previous article

अथर्व महाविद्यालय धनोरा में रक्तदान शिविर का आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *