Late Dau Chandulal ChandrakarCelebrationChhattisgarhDurg-Bhilai

छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा स्व. दाऊ चंदूलाल चंद्राकर की 103वीं जन्म जयंती पर किए गए स्मरण

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – छत्तीसगढ़ पृथक राज्य आंदोलन के प्रणेता , अंतरराष्ट्रीय पत्रकार, इंटुक भिलाई के अध्यक्ष, दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद , माटी पुत्र , महापुरुष श्रद्धेय चंदूलाल चन्द्राकर जी की 103वीं जन्म जयंती के अवसर पर भिलाई नगर चंद्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा सेक्टर 6 के श्रमिक सदन एवं सुपेला के ट्रेफिक टावर के समीप स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्मरण किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने स्व दाऊजी के राजनीतिक कार्यो एवम् छत्तीसगढ़ निर्माण में उनके योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि सन् 1970 में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीतकर चंदूलाल चंद्राकर पहली बार सांसद बने और लोकसभा के लिए पाँच बार निर्वाचित हुए । नागरिक उड्डयन, पर्यटन, कृषि एवं ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री का दायित्व संभालते हुए सन् 1992 में छत्तीसगढ राज्य बनाने का संकल्प लिया और छत्तीसगढ के सभी जिलों, पंचायतों में छत्तीसगढ राज्य संघर्ष समिति बनाकर जिला स्तर पर सर्वदलीय मंच का गठन किया और प्रत्येक जिले में छत्तीसढ संघर्ष समिति के बैनर में पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया और इसी बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई और दिल्ली में कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह से मिलकर प्रदेश चुनाव समिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से मध्यप्रदेश के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य बनाये जाने के संकल्प को घोषणा पत्र में शामिल कराया और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और दिग्ग्वजय सिंह मुख्यमंत्री बने तब चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक विधानसभा में छत्तीसगढ राज्य बनाने सर्वसम्मति से विधानसभा में प्रस्ताव पास कराया गया जिसका सभी दलों ने समर्थन किया और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व पवन चन्द्राकर, गजेन्द्र चन्द्राकर, भुनेश्वर चन्द्राकर, मदन चन्द्राकर, शिव चन्द्राकर, दौलत चन्द्राकर , वेद चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर, अजय चन्द्राकर, तेजेंन चन्द्राकर, कार्तिक चन्द्राकर ,कमल नारायण चन्द्राकर, गोवर्धन चन्द्राकर, सतानन्द चन्द्राकर , कुलेश्वर चन्द्राकर ,युगलकिशोर छगनलाल चन्द्राकर, कौशल किशोर, सुरेन्द्र चन्द्रवंशी , चन्द्राकर, श्रीमति सरिता मुरारी चन्द्राकर, करुणा चन्द्राकर, सरिता गजेन्द्र चन्द्राकर, मीना चन्द्राकर , संतोष पाटनवार, राजेश कौशिक, देवदत्त कौशिक, सत्यनारायण वर्मा, भगवान शर्मा, नन्दकिशोर गुप्ता,विय मजमुदार, हरिश्चन्द्र देशमुख, टण्डन दास, संजय गुप्ता, वैभव चन्द्राकर, कृतराम, पुशउ यादव, हरिश्चंद्र कोसरे, ख्वाजा अहमद आदि सहित सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तिव उपस्थित रहे ।

************************************

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग संभाग : सीएसपीडीसीएल के मुख्य अभियंता ने दुर्ग रीजन में बकाया राजस्व राशि की वसूली के प्रगति पर मैदानी अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Previous article

बीजापुर ब्रेकिंग : जिले के लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या , शव सेप्टिक टैंक से बरामद , आगे की जांच में जुटी बीजापुर पुलिस

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *