Helth CampChhattisgarhDurg-Bhilai

19 अगस्त से प्राकृतिक एवं योगोपाचार संस्थान नगपुरा में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवम प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : नगपुरा (दुर्ग)- प्राकृतिक एवं योगोपचार संस्थान नगपुरा में दिनांक 19 अगस्त से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श एवं प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आरोग्यम् के साधकों एवं स्थानीय जन समुदाय के मांग पर आयोजित इस शिविर में आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा के साथ ही औरा (आभामंडल) परीक्षण में निष्णांत चिकित्सकगण शिविरार्थियों को अपनी योग्यता से लाभान्वित करेंगे आरोग्यम नगपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दानेश्वर टंडन ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध औरा, वास्तु एवं फेनसुई विशेषज्ञ डॉ. अमरेश मेहता (पी.एच. डी. एम. डी. ए.एम.) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. अमरेश मेहता आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकी मशीनों के माध्यम से व्यक्ति के आभामंडल (औरा) स्केनिंग कर सप्तचक्रों के जागरण के साथ ही अल्प समय में आध्यात्मिक क्रिया, योग, सकारात्मक विचारों से औरा को प्रभावशील बनाकर अनेक बीमारियों से छुटकारा दिलाने की विधा में 25 वर्षों का दीर्घ अनुभव रखते हैं। वर्तमान में अदृश्य एवं भविष्य में संभावित जटिल अज्ञात रोगों की जानकारी देने में निष्णांत हैं औरा के साथ ही फेनसुई एवं एनर्जी डायनेमिक ऑडिटर की योग्यता के साथ ही जियो बॉयोलाजी एवं जियोमेंसी राइट ब्रेन एक्टिविटी एवं मेडिटेशन, आरोमा थेरेपी, ऊर्जा गतिकी लेखा परीक्षक भी हैं।

इस शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुधीर पंडया भावनगर पंचकर्म चिकित्सा पर जानकारी देंगे। बैंकाक, थाईलैंड, दिल्ली के पूर्व चिकित्सक एवं आरोग्यवेदा हॉलिस्टीक हेल्थ केयर सेंटर के डायरेक्टर डॉ. प्रेमलाल पटेल रीढ़ एवं नस संबंधी रोगों पर अपना परामर्श देंगे।

ताज इंटरनेशनल ग्रुप के पूर्व चिकित्सक एवं प्रकृति लाईफ एनहेन्सर के संचालक डॉ. प्रवेश जैन एक्यूपंचर, एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा जोड़ों का दर्द एवं स्पाइनल संबंधी बीमारियों का उपचार करेंगे आरोग्यम् के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष बर्मन ( चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा) एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. पूजा भेसले प्राकृतिक एवं योग से उपचार संबंधी जानकारी उपलब्ध करायेंगे शिविर के लिए पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, पंजीकृत शिविरार्थियों को ही शिविर में प्रवेश दिया जायेगा।

===≠====≠===≠==≠===≠===≠===≠===≠==

Vaibhav Chandrakar

युवाओं का संभाग स्तरीय युवा वार्ता 4 अगस्त को भिलाई में , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से युवा करेंगे सीधे संवाद

Previous article

दुर्ग :जॉब अलर्ट ; लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग कार्यालय के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Helth Camp