Durg Nagar Nigam election - 2025Chhattisgarh

पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित महापौर के लिए स्वर्गीय हेमचंद यादव की धर्मपत्नी लीला यादव का नाम संभावित हो सकता है

0

शिवगढ़ / प्रेस , – दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नवागढ़ से लेकर डौंडीलोहारा तक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य और संगठन को खड़े करने का कार्य स्व० हेमचंद यादव जी ने किया । अभिभाजित मध्यप्रदेश में जब भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता नहीं था तब वे मंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए बीजेपी के लिए जमीन तैयार किया जिस कारण छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को लाने का श्रेय स्व० यादव को जाता है । फिर जिला अध्यक्ष बनने के बाद इन्होने जिले मे भाजपा को एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा किया। वे दुर्ग जिले में एक मात्र सरल, सहज ईमानदार नेता थे। उसी समय दुर्ग विधानसभा से उनको मौका दिया गया और वे उस समय के वोरा परिवार को लगातार 03 बार हराते रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने जनमान्य नेता हैं उनके निधन के बाद से उनके परिवार मे किसी को भी 2018 से 2024 तक कोई मौका नहीं दिया गया है।

 

पार्टी को गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए जो कि इस बार महापौर पद के लिए अन्य पिछडा वर्ग महिला घोषित हुआ है यह अवसर स्व० हेमचंद यादव जी एवं पत्नी “श्रीमती लीला यादव” को इस चुनाव मे मौका दिया जा सकता है, और वह इस पद पर भाजपा के विश्वास को बनाए रखते हुए जरूर जीत हासिल करेगी…

******************************

Vaibhav Chandrakar

रायपुर : कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Previous article

महाकुंभ में आर्ट ऑफ लिविंग के कैम्प का उद्घाटन; 1 फरवरी से 5 फरवरी तक महाकुंभ में पहुंचेंगे गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *