शिवगढ़ / प्रेस , – दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नवागढ़ से लेकर डौंडीलोहारा तक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य और संगठन को खड़े करने का कार्य स्व० हेमचंद यादव जी ने किया । अभिभाजित मध्यप्रदेश में जब भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता नहीं था तब वे मंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए बीजेपी के लिए जमीन तैयार किया जिस कारण छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को लाने का श्रेय स्व० यादव को जाता है । फिर जिला अध्यक्ष बनने के बाद इन्होने जिले मे भाजपा को एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा किया। वे दुर्ग जिले में एक मात्र सरल, सहज ईमानदार नेता थे। उसी समय दुर्ग विधानसभा से उनको मौका दिया गया और वे उस समय के वोरा परिवार को लगातार 03 बार हराते रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने जनमान्य नेता हैं उनके निधन के बाद से उनके परिवार मे किसी को भी 2018 से 2024 तक कोई मौका नहीं दिया गया है।
पार्टी को गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए जो कि इस बार महापौर पद के लिए अन्य पिछडा वर्ग महिला घोषित हुआ है यह अवसर स्व० हेमचंद यादव जी एवं पत्नी “श्रीमती लीला यादव” को इस चुनाव मे मौका दिया जा सकता है, और वह इस पद पर भाजपा के विश्वास को बनाए रखते हुए जरूर जीत हासिल करेगी…
******************************
Comments