शिवगढ़ प्रेस / न्यूज़ डेस्क , – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल एग्रीकल्चर डेवलपमेंट कापरेटिव लिमिटेड (एन.ए.डी.सी.एल.) बारामुला जम्मू कश्मीर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि, विज्ञान और वैश्विक अनुसंधान पहल विषय पर रायपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग रामविचार नेता, विशिष्ट अतिथि विधायक धरसींवा अनुज शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन के कुलपति डॉ.रविरत्न सक्सेना, पूर्व कुलपति डॉ.यू.के.मिश्रा, पी.कमरुद्दीन शाह नेशनल एग्रीकल्चर डेवलपमेंट कापरेटिव लिमिटेड (एन.ए.डी.सी.एल.) बारामुला जम्मू कश्मीर, निदेशक अनुसंधान डॉ. विवेक त्रिपाठी, सह-अनुसंधान निदेशक डॉ.राजेंद्र लाकपाले, प्राध्यापकों/वैज्ञानिकों, प्रतिभागियों तथा प्रेस मीडिया की गरिमा में उपस्थिति में किया गया।
विशेष योगदान के लिए किए गए सम्मानित
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री राम विचार नेताम को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में कार्यरत सहा.प्राध्यापक डॉ.रुक्मणी देवांगन को वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड, सहा. प्राध्यापक रामचंद्र रामटेके को यंग साइंटिस्ट अवार्ड, डॉ. गोविना देवांगन को आउटस्टैंडिंग बेस्ट माइक्रोबायोलॉजिस्ट एवं यंग साइंटिस्ट अवार्ड, सह-प्राध्यापक डॉ. श्रद्धा नेटी को वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड, मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा में कार्यरत सहा.प्राध्यापक डॉ.दुष्यंत दामले को उत्कृष्ट कार्य के लिए बेस्ट फिशरीज साइंटिस्ट अवार्ड स्नातकोत्तर अध्यनरत छात्रा डॉ. अलीशा को यंग वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव वित्त अधिकारी, अधिष्ठाता, निदेशकगण, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी, समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
**********************************
Comments