शिवगढ़ प्रेस / , – दुर्ग दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में प्रति वर्षानुसार नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पुस्तकालय द्वारा तैयार किया गया आरएफआईडी लाइब्रेरी स्मार्ट कार्ड का वितरण अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य, कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवाणे एवं प्राध्यापक डॉ.एस.पी. इंगोले द्वारा किया गया।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह विश्वविद्यालय पुस्तकालय प्रदेश का एकमात्र पुस्तकालय है जहां पर आरएफआईडी लाइब्रेरी स्मार्ट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। यह कार्ड पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.दिलीप चौधरी एवं इंजी. संकल्प बहादुर सिंह द्वारा तैयार किया गया है। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.दिलीप चौधरी ने बताया कि इस कार्ड में आरएफआईडी चिप लगी होती है जो पाठक द्वारा ली गई अध्ययन सामग्रियों की संपूर्ण जानकारी रखती हैं। विश्वविद्यालय पुस्तकालय द्वारा पाठकों को आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के साथ ही ऑनलाइन ई-बुक्स, ई-जनरल्स, कृषि कोश के माध्यम से ऑनलाइन थीसिस, डॉक्युमेंट डिलीवरी आदि की सुविधा दी जा रही है।
अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य ने विश्वविद्यालय पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों एवं पाठकों को दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड पारंपरिक कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित विकल्प है इसमें पुस्तकों के मैनुअल इनपुट की आवश्यकता नहीं होती है। कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवणे ने कहा कि वर्तमान युग में टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने ज्ञान को अघतन बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। इस पुस्तकालय में पाठकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीकी का उपयोग किया जा रहा हैं, इस कार्य के लिए उन्होंने पुस्तकालय में कार्यरत स्टाफ की भुरी-भुरी प्रशंसा की।
******************************
Comments