शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी.सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के नेतृत्व में दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में 19 से 20 नवंबर 2024 तक अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव अंजोर – 2024 का आयोजन किया गया। इस युवा महोत्सव में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, स्व. श्री पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा तथा पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर इस अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार के आयोजन से छात्र- छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं। पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में अन्य रचनात्मक गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण स्थान है इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है।
कुलपति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवावस्था विकास की अवस्था होती है हर क्षेत्र में युवा शक्ति की आवश्यकता होती है शिक्षा का उद्देश्य मात्र डिग्रियां प्राप्त करना ही नहीं बल्कि युवाओं को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना भी है महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, चित्रकला, रंगमंच एवं साहित्यिक क्षमता व प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। इस अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा पारंपरिक समूह नृत्य, संगीत, नाट्य कला, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, कार्टूनिंग, वाद-विवाद, पेंटिंग, समूह गायन, ललित कला तथा साहित्यिक कला का प्रदर्शन किया गया। समूह नृत्य कर्मा, एकल, समूह तथा देशभक्ति गीत, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग एवं मोनो एक्टिंग में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा प्रथम स्थान पर रहा। इस तरह से प्रहसन, वाद-विवाद, स्किट, माइम एवं कोलाज में मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं इलोक्यूशन में दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.आर.के सोनवाणे, अधिष्ठाता एवं निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पाल, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, अन्य प्राध्यापकगण,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। समापन अवसर पर सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. केशर परवीन तथा धन्यवाद ज्ञापन एवम बरत सिंह दीवान क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया ।
*****************************
Comments