शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा आयोजित दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ.आर.आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन एवं डॉ.नीलू गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधीनस्थ समस्त महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक इकाइयों के छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले एवं खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। यह आयोजन पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में 25 जून 2024 को किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ.आर.आर.बी. सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है। खेल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से व्यक्ति में अनुशासन, साहस, खेल भावना, सहनशीलता एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता ने प्रतिभागियों को खेल भावना एवं मैत्री भाव से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस ग्रैंड फिनाले क्विज प्रतियोगिता में प्रथम वेटनरी पॉलिटेक्निक राजनांदगांव , द्वितीय पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग एवं तृतीय स्थान पर वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद रहे। सभी विजेता, उपविजेताओं एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो दिया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवणे, पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के. दत्ता, मात्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.एल.अली, उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, कुलपति जी के निज सहायक संजीव जैन, क्रीडा अधिकारी एवम बरतसिंह दीवान तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति किरण बरवा एवं धन्यवाद ज्ञापित डॉ. वंदना भगत द्वारा किया गया।===≠===≠====≠====≠====≠===≠==
Comments