शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय , दुर्ग के कुलपति डॉ. आ र.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस वर्ष योग दिवस की थीम स्वयं और समाज के लिए योग का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाना एवं योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सह-आयोजक एवं विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ.एच.के.रात्रे, डॉ.रैना दोनेरिया, डॉ.ओ.पी.दीनानी, डॉ. शिवेश कुमार देशमुख, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के.दत्ता, उप कुलसचिव डॉ. एम.के.गेंदले, डॉ. धीरेंद्र भोंसले, डॉ.केशब दास, डॉ. किशोर मुखर्जी, डॉ व्ही.एन.खूणे, अन्य प्राध्यापकगण/कर्मचारीगण तथा अध्यनरत छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुएं।
इस आयोजन में रायपुर की
योग प्रशिक्षिका जयश्री परिहार द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का शानदार प्रदर्शन व अभ्यास कराते हुए यह संदेश दिया कि योग भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। योग से ही शारीरिक और मानसिक सेहत स्वस्थ रहते हैं । अच्छे स्वास्थ्य के लिए शांत और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना आवश्यक है जो योग द्वारा ही संभव है। अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य ने योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने उद्बोधन में योग दिवस के महत्व को चिन्हांकित करते हुए कहा कि स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए योग आवश्यक है , इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा अवश्य बनाए। योग से हमारे मन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसीलिए प्रतिदिन कुछ समय योगाभ्यास अवश्य करें।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक क्रीड़ा अधिकारी डॉ. शब्बीर कुमार अनंत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments