CSPDCLChhattisgarhDurg-Bhilai

दुर्ग संभाग : सीएसपीडीसीएल के मुख्य अभियंता ने दुर्ग रीजन में बकाया राजस्व राशि की वसूली के प्रगति पर मैदानी अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

0

शिवगढ़ प्रेस दुर्ग / दुर्ग, 17 दिसंबर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने दुर्ग रीजन के अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालन अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की बैठक लेकर बकाया राजस्व राशि के वसूली की प्रगति पर समीक्षा करते हुए उपस्थित मैदानी अधिकारियों को निर्धारित समायावधि तक लक्ष्य को हासिल के करने के दिशा-निर्देश जारी किये।

समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी वितरण केन्द्र एवं जोन कार्यालय वार समस्त निम्नदाब उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली करने के निर्देष प्रसारित किये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से राजस्व वसूली, डिस्कनेक्शन , ओ एण्ड एम चेकिंग, सतर्कता चेकिंग एवं विभिन्न महत्तपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होने बैठक में उपस्थित मैदानी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यो में कोताही बरतने वाले विद्युत कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने राजस्व वसूली पर प्राप्त जानकारी पर असंतोष जाहिर करते हुए मैदानी अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है दुर्ग रीजन(दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिले) के अंतर्गत विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान लगभग विगत एक महिने में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 12136 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गए हैं एवं 14676 बकायेदार उपभोक्ताओं से 15 करोड़ 75 लाख 69 हजार रुपए की वसूली की गई। मुख्य अभियंता ने मैदानी अधिकारियों को राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर, अधीक्षण अभियंता वृत्त ए.के.लखेरा, रीजन के सभी कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित हुए।

******************************

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ; नेशनल लोक अदालत में आज सुनवाई एवं निराकरण हेतु रखे गये कुल 10,000/- से अधिक मामलें

Previous article

छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा स्व. दाऊ चंदूलाल चंद्राकर की 103वीं जन्म जयंती पर किए गए स्मरण

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in CSPDCL