लगभग 21 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बना नया 11 के.व्ही.फीडर हरि नगर चार्ज
शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग, – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए नित नये कार्य किए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 21 लाख 40 हजार रुपए की लागत से जवाहर नगर जोन के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. एस.ए.एफ. सबस्टेशन से निकलने वाली लगभग 14 किलोमीटर लंबाई के कातुलबोर्ड एवं सिंधिया नगर फीडर को विभाजित कर तीसरे नये 11 के.व्ही. हरि नगर फीडर को 29 नवंबर को चार्ज किया गया है। इससे स्थापित दोनों फीडरों पर लोड कम होगा और जवाहर नगर जोन के लगभग 1800 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सकेगी। उक्त नये 11 के.व्ही फीडर को मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा चार्ज किया गया।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. एस.ए.एफ. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) से निकलने वाली 11 के.व्ही. फीडर कातुलबोर्ड एवं सिंधिया नगर पर लोड बहुत अधिक हो रहा था जिसे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने के लिए लगभग सात-सात किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन के दोनों फीडरों को विभाजित कर लगभग साढ़े पांच किलोमीटर का एक नया 11 के.व्ही. हरि नगर फीडर चार्ज किया गया, जिससे शहर में विद्युत व्यवधान एवं लोड को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त नये फीडर के चार्ज होने से हरि नगर, कातुलबोर्ड बस्ती, साकेत कॉलोनी, बुधवारी बाजार, राधिका फोनिक्स एवं आसपास के क्षेत्र को गुणवत्तावूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता संतोष मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार भारती एवं रवि कुमार दानी, सहायक अभियंता ढालेश्वर साहू, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, श्रीमती अंजू देसाई, चन्द्रकांत साहू एवं कनिष्ठ अभियंता जसवंत सिंह, गोपाल वर्मा, अनीता ढाले सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
*****************************
Comments