शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग:- साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फ्रंट फुट पर बैटिंग कर रहे हैं, पूरे छत्तीसगढ़ में आम जनता से रूबरू होकर सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी लेने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम का पहला दौर पूरा कर लिया है. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। उसके तहत 4 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के जयंती स्टेडियम में संभाग स्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे।
आम जनता से रूबरू होकर सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी लेने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे, इस कड़ी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत अब युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 5 संभागों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग संभाग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन 4 अगस्त को भिलाई के जयंती स्टेडियम में हो रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई है,आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग संभाग के लगभग 10 हजार युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उनको रोजमर्रा के जीवन के साथ-साथ पढ़ाई और रोजगार और अन्य मुद्दों पर युवाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पहले बिलासपुर में युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कर चुके हैं,उनके भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए भीमकाय डोम शेड बनाया गया है,ताकि बरसात के इस मौसम में किसी प्रकार की समस्या ना हो, तो वही कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के सभी 7 जिले जिसमें दुर्ग,राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, मानपुर मोहला, खैरागढ़ जिले के तमाम युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे, तो वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाएं जो युवाओं के लिए बनाई गई है और जिन योजनाओं में युवाओं को लाभ मिल रहा है कि नहीं उसकी भी सीधी जानकारी युवाओं से ही लेंगे.एनएसयूआई नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से युवा सीधा संवाद करेंगे, युवाओं को कोई भी समस्या हो मुख्यमंत्री के द्वारा तुरंत निराकरण किया जाएगा, वही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने को लेकर जयंती स्टेडियम में पूरी तैयारी कर ली गई है, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
पुष्पेंद्र मीणा , कलेक्टर , दुर्ग
Comments