ConferenceDurg-Bhilai

प्रिज्म संस्थान में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दिनाँक 5 और 6 जनवरी 2024 को प्रिज्म संस्थान में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे प्रिज्म कॉलेज और शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तथा मैनेजमेंट एजूकेशन और फार्मेसी विभाग ने एक साथ मिलकर इस नेशनल सेमीनार का आयोजन किया , जिसे मंथन की संज्ञा दी गई । दीप प्रज्वलन , स्वागत गीत के साथ सेमिनार प्रारंभ हुई । प्राचार्य डॉ अंजना ने सभी का अभिवादन किया तथा दो दिवसीय सेमिनार को सविस्तार बताया । तत्पश्चात संस्था की डायरेक्टर श्रीमती ख्याति साहू मैडम ने सभी गणमान अतिथियों को प्रतीक के रूप में पौधा और मोमेंटो देकर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉक्टर अरुण पलटा ने अपने संबोधन में प्रिज्म संस्थान को नेक के प्रथम प्रयास, में बी प्लस ग्रेड मिलने पर बधाई दी । साथ ही उन्होंने सेमिनार के शीर्षक (टीचर एजूकेशन: कंसर्न , चैलेंजेस एंड इन्नोवेशन) की सराहना भी की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित यूनिवर्सि टी के (स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी के डीन) डॉ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी और कहा कि विगत वर्षों में जब भी वे प्रिज्म आते हैं, तो उन्हें संस्थान में सकारात्मक बदलाव महसूस होता है और यह संस्थान उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है । इसी कड़ी में मैनेजमेंट और फार्मेसी विभाग के सेमिनार का भी इनॉग्रल किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के. के. मोदी यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ मोनिका सेठी मैडम उपस्थित थी । जिन्होंने अपने सम्बोधन में मैनेजमेंट विभाग के सेमिनार शीर्षक ( डिजिटल टेकनोलोजी एंड इट्स इंपैक्ट ऑन बिज़नेस एंड सोसायटी) की प्रशंसा की और बड़े ही सरल और मृदु वाणी में जनरेशन एक्स, वाई और जेड में आने वाले बदलाव को बताया । 

एजूकेशन विभाग ने दो दिवसीय इस सेमिनार को पांच अलग-अलग थीम में विभक्त किया । जिसमें न केवल छत्तीसगढ़ राज्य अपितु कैलिफोर्निया , दिल्ली, लखनऊ , महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया तथा अन्य अतिथि के रूप में डॉ सुरेखा विनोद पाटिल ( प्रिंसीपल मैत्री कॉलेज ) , डॉ डी लक्ष्मी, डॉ अनिर्बान चौधरी उपस्थित थे । थीम – 1 का शीर्षक प्री सर्विस टीचर एजुकेशन प्रोग्राम था l जिसमे मॉडरेटर श्रीमति परमिता मोहंती (जी. एम. बी एस पी) तथा मुख्य प्रवक्ता डॉ एन पापा राव (एसिस्टेंट प्रोफेसर कल्याण महाविद्यालय) से थे तथा पैनलिस्ट के रूप में राजीव गुप्ता (डायरेक्टर आई टी एस गरियाबंद) , डॉ सिद्धार्थ जैन (प्रिंसिपल अपोलो कॉलेज) , महेंद्र चौबे (डायरेक्टर सांदीपनी कॉलेज), डॉ के दुर्गा प्रसाद राव (अकेडमिक हेड शंकराचर्या कॉलेज )और डॉ के एम भंडारकर (नेशनल प्रेसिडेंट कौंसिल ऑफ़ टीचर एजुकेशन फाऊंडेशन ) शामिल हुए ।पुनः थीम 2 (कंटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट और टीचर एजुकेशन) की शुरूआत हुई । जिसमें मॉडरेटर ख्याति साहू और मुख्य प्रवक्ता के रूप में डॉ देवजानी मुखर्जी (सेंट थॉमस कॉलेज की आईक्यूए सी कोऑर्डिनेटर) उपस्थित थी । जिन्हेंने प्रभावी ढंग से बताया कि (सीपीडी ) कंटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट शिक्षक के लिए आज के संदर्भ में वरदान के रूप में हैं तथा पैनलिस्ट के रूप में डॉ शबनम खान , डॉ सुशील चंद तिवारी (एडि शनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन दुर्ग) डॉ अभय कुमार जायसवाल (डी ई ओ दुर्ग) उपस्थित थे। सेमिनार के द्वितीय दिवस की शुरुआत अभुदय संस्थान के फाउंडर डॉ आर संकेत ठाकुर ने की । अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि जहां मानव मूल्यों का हास हो रहा है वही हम एक शिक्षक के तौर पर किस तरह अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं तथा शिक्षण के माध्यम से वैल्यूएजुकेशन को बढ़ा सकाते है । तत्पश्चात आलोक शुक्ला सर (एस सी आर टी प्रमुख) ने नई शिक्षा नीति जो छत्तीसगढ़ में लागू होने वाली है उसे सविस्तार समझाया । लंच के उपरांत थीम 3 ( इंटीग्रेशन ऑफ आई सी टी इन टीचर एजूकेशन) की शूरुआत हुई । जिसके मॉडरेटर डूमेश कुमार थे और मुख्य प्रवक्ता डॉ आर पुष्पा नामदेव वर्धा से ऑनलाइन जुड़ी थी । जिन्होंने वर्तमान समय में आईसीटी के महत्व को समझाया । पैनलिस्ट के रूप में डॉ बीना संजीव (वाइस प्रिंसिपल मैत्री विद्या निकेतन ) विकास पंचाक्षरी, डॉ जुबराज खुमारी (आनलाइन) जुड़े थे । इस परिचर्चा का सार यह निकला की, शिक्षा में तकनीकी क्रांति बहुत आवश्यक है । इसी कड़ी में थीम 4 (टीचर एजूकेशन फॉर प्रीपेरियंग टीचर इन एनइंक्लूसि व क्लासरूम ) जिसकी मुख्य प्रवक्ता सीमा ओसवाल (स्पेशल एजुकेटर एंड चाइल्ड काउंसलर) थी । उन्होंने बताया कि समावेशी शिक्षा के द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को भी शिक्षित कर समाज में स्थान दिलाया जा सकता है। पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित संतोष मिश्रा (डायरेक्टर लीला’एस एजुकेशन फाऊं डेशन) डायरेक्टर विभा झा (डायरेक्टर के एच मेमोरियल स्कूल ) डॉक्टर गुरप्रीत कौर छाबड़ा (प्रिंसिपल संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन) डॉ सोमाली गुप्ता (प्रोफेसर वीवाई टी कॉलेज ) उपस्थित थी । इस कार्यक्रम की मॉडरेटर प्राचार्य डॉ अंजना थी । जिन्होंने बड़ी ही शालीनता के साथ इस परिचर्चा का क्रियांवयन किया । सेमिनार के अंतिम कड़ी में थीम 5 (प्रोफेशनल स्टैंडर्ड एथिक्स एंड टीचर एसेसमेंट) जिसके मुख्य प्रवक्ता स्पीकर डॉ रजत कुमार जैन सर थे । उन्होंने प्रोफेशनल स्टेंडर और एथिक्स पर प्रभावी प्रेजेन्टेशन दिया । पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप , समाधान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अवधेश पटेल तथा यूनिवर्सिटी की डीसी डॉ प्रीता लाल उपस्थित थी । इस कार्यक्रम की मॉडरेटर डॉ दुर्गा त्रिपाठी के एक प्रश्न पर कुलदीप सर ने प्रशंसा व्यक्त की और अपने परिचर्चा में बताया कि किस तरह वे दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए वे हमेशा प्रयासरत है अपितु उन्हें व्यावासायिक रूप से भी स्वलंबी बना रहे हैं।  

इस ज्ञानवर्धक सेमिनार में 50 रिसर्च पेपर प्राप्त हुए साथ ही 7 सेअधिक रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए गए । सेमिनार की इस कड़ी में मैनेजमेंट विभाग के सेमिनार को पुनः पांच थीम में विभक्त किया गया था । जिसमें थीम वन का टाइटल ( डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड इट्स इंपैक्ट ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट प्रैक्टिसेस) था । जिसके मॉडरेटर नितिन सर ( मोटिवेट स्पीकर एंड काउंसलर ) थे तथा मुख्य प्रवक्ता मोनिका थी ।पैनलिस्ट में विक्रम (असिस्टेंट प्रोफेसर के के मोदी युनिवर्सि टी ), अनुज पांडा ( मार्केटिंग हेड बालाजी हॉस्पिटल ) , डॉ मनोज वर्गिश ( प्रिंसिपल एम बी ए डिपार्टमेंट रूंगटा कॉलेज) निशिकांत पांडे ( डी एम ऑफ एचडीएफसी ) और डॉ भास्कर गुप्ता (रेडियोलॉजिस्ट) जो लखनऊ से ऑनलाइन जुड़े थे । पुनः थीम 2 ( एंटरप्रेनोरशिप एंड रोल ऑफ़ न्यूएज टेकोलोजी ) था जिसके नोट स्पीकर और मॉडरेटर संस्था प्रमुख रुपेश कुमार गुप्ता थे । जिसमें पैनलिस्ट के रूप में सत्यम खंडेलवाल (एंटरप्रेनोर एंड कंसल्टेंट) प्रतीक चंद पारेख (पी पी सेल्स के डायरेक्टर) महेश त्रिपाठी (एंटरप्रेनोर एंड डायरेक्टर ऑफ अडायनटैके) डॉ जयप्रकाश पांडे(जी एम ऑफ बी एस पी) कृष्णा स्वामी ( कंसल्टेंट ) उपस्थित थे । थीम 3 ( डिजिटल इकोनामी एंड इट्स सोशल इंपैक्ट) जिसके मॉडरेटर के रूप में सार्थक गुप्ता ( एम बी ए,एफ एम एस न्यू दिल्ली) थे तथा पैनलिस्ट के रूप में डॉ सोरेन सरकार ( असिस्टेंट प्रोफेसर शंकराचार्य महाविद्यालय) , डॉ समरसिंह (प्रोफ़ेसर आई टी एम रायपुर) सूरज प्रसाद ( कंसल्टेंट) उपस्थित थे । यह सेशन बड़ा ही प्रभावशाली रहा ।

इस परिचर्चा में उपस्थित फेकल्टी और रिसर्चर ने भी अपने जिज्ञासा का समाधान प्रबुद्धजनों के साथ किया । पुनः थीम 4 ( चेंजिंग रोल ऑफ़ फार्मेसी सपोर्ट पर्सनल: प्रोविजन ऑफ़ सर्विस फॉर 21सेंचुरी ) जिसके मोडरेर सागर शर्मा ( एच ओ डी फार्मेसी विभाग) थे, तथा कीनोट स्पीकर श्रीमती चंचलदीप कौर ( प्रिंसीपल ऑफ फार्मेसी डिपार्मेंट रूंगटा कॉलेज) अंशिता गुप्ता ,लोकेश कुमार और आकाश कुमार देवांगन उपस्थित थे । इस परिचर्चा में चंचलदीप कौर मैडम ने बताया कि कोविड-19 के बाद फार्मेसी डिपार्मेंट को लोग जानने लगे हैं और इसकी तरफ उनका रुझान बड़ा है । कोविड-19 में जिस तरह फार्मेसी विभाग ने सहयोग किया उससे लोगों की सोच बदली है। तथा इस ओर विद्यार्थियों का रुझान भी बढ़ रहा है। इसी कड़ी में थीम 5 ( एम्पलाई हैप्पीनेस इन न्यूएज वर्क कल्चर) की मॉडरेटर पारामिता मोहंती थी। पेनलिसिस्ट अमूल्य प्रियदर्शनी (जी एम बी एस पी) , डॉ अर्ची दुबे (असि स्टेंट प्रोफेसर इक्फई यूनि वर्सि टी) और गूगल के ऑपरेशनल हेड , अमित सिंह जो (केलीफोर्निया) से ऑनलाइन जुड़े थे जिन्होंनेअपने विचार साझा करते हुए बताया कि , जिस तरह गूगल प्लेटफार्म एम्प्लॉय हैप्पीनेस का ध्यान रखता है और उनके व्यावासायिक संतुष्टि का ध्यान रखता है इस स्ट्रेटजी को सभी को फॉलो करना चाहिए। 

इस दो दिवसीय सेमिनार समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुरेश शुक्ला (अध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन) तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पी बी देशमुख (डायरेक्टर ऑफ़ शंकरचार्य टेक्निकल कॉलेज) के रूप उपस्थित थे । उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रिज्म संस्थान के मंथन कार्यक्रम की सराहना की । संस्था प्रमुख चेयरमेन ने सभी प्रबुधजनो को सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि जिस उद्देश्य को लेकर इस सेमीनार का आयोजन किया गया है वह सार्थक हुआ हैतथा इन दो दिनों में विभिन्न विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने मंथन किया जो कि सफल रहा । तत्पश्चात बी एड विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । प्रिज्म संस्थान की प्राचार्य ने इस सफल आयोजन हेतु संस्था के प्रत्येक सदस्यों की सराहना की और सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Vaibhav Chandrakar

कामधेनु विश्वविद्यालय में “सूचना के अधिकार अधिनियम” पर संगोष्ठी का आयोजन

Previous article

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू के मार्गदर्शन व दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू की उपस्थिति में निकेत ताम्रकार बने धमधा ब्लॉक अध्यक्ष

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Conference