विजय चंद्राकर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कई साथी कलाकार व् राजनैतिक जनप्रतिनिधि
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग ! अंचल के रंगमंच कलाकार , अभिनेता व ” लोक छाया ” लोक कलामंच के संचालक विजय चंद्राकर को अंतिम विदाई देने सुरमयी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई , जहां कई छत्तीसगढ़ी कलाकार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व परिवारजन अपने विजय दाऊ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

स्नेहीजन
पिता स्व. खेमलाल चंद्राकर माता व दसोदा बाई चंद्राकर के चौथे पुत्र के रुप में कला के लिए समर्पित परिवार में जन्मे और अपने पिता व बड़े भाइयों के पद चिन्हों पर चलते हुए बचपन से ही विभिन्न वाद्य यंत्रों के सुर ताल में पारंगत विजय चंद्राकर ने अपने बड़े भैया व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर द्वारा निर्देशित दूरदर्शन के विभिन्न टेलीफिल्म , सीरियल , सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ मया देदे मया लेले ‘ सहित कई फिल्मों में उन्होंने जीवन्त अभिनय किया था । उनकी पत्नी छाया चंद्राकर भी अंचल की सुप्रसिद्ध गायिका है एवं उनकी बेटी कशिश चंद्राकर भी उभरती लोक गायिका के बतौर जानी जाती हैं ।

कलाकार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व परिवारजन
विजय चंद्राकर की श्रद्धांजलि सभा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर , पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर व राजनांदगांव के पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर , रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख , खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर ,लेखक व कहानीकार अनिरुद्ध दुबे, गायक व अभिनेता सुनील तिवारी , स्नेही जन बड़ी संख्या में पहुंचे थे ।
Comments