Condolence MeetChhattisgarh

अंचल के रंगमंच कलाकार , अभिनेता व ” लोक छाया ” लोक कलामंच के संचालक विजय चंद्राकर को सुरमयी श्रद्धांजलि सभा के साथ दी गई अंतिम विदाई

0
विजय चंद्राकर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कई साथी कलाकार व् राजनैतिक जनप्रतिनिधि

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग ! अंचल के रंगमंच कलाकार , अभिनेता व ” लोक छाया ” लोक कलामंच के संचालक विजय चंद्राकर को अंतिम विदाई देने सुरमयी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई , जहां कई छत्तीसगढ़ी कलाकार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व परिवारजन अपने विजय दाऊ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

स्नेहीजन

पिता स्व. खेमलाल चंद्राकर माता व दसोदा बाई चंद्राकर के चौथे पुत्र के रुप में कला के लिए समर्पित परिवार में जन्मे और अपने पिता व बड़े भाइयों के पद चिन्हों पर चलते हुए बचपन से ही विभिन्न वाद्य यंत्रों के सुर ताल में पारंगत विजय चंद्राकर ने अपने बड़े भैया व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर द्वारा निर्देशित दूरदर्शन के विभिन्न टेलीफिल्म ,  सीरियल , सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ मया देदे मया लेले ‘ सहित कई फिल्मों में उन्होंने जीवन्त अभिनय किया था । उनकी पत्नी छाया चंद्राकर भी अंचल की सुप्रसिद्ध गायिका है एवं उनकी बेटी कशिश चंद्राकर भी उभरती लोक गायिका के बतौर जानी जाती हैं ।

कलाकार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व परिवारजन

विजय चंद्राकर की श्रद्धांजलि सभा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू,  पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर , पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर व राजनांदगांव के पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर , रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख , खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की  कुलपति ममता चंद्राकर ,लेखक व कहानीकार अनिरुद्ध दुबे, गायक व अभिनेता सुनील तिवारी ,  स्नेही जन बड़ी संख्या में पहुंचे थे ।

Vaibhav Chandrakar

नाड़ी परीक्षण शिविर के लिए विख्यात आयुर्वेदाचार्य और बैंगलोर के नाड़ी विशेषज्ञ डॉ रवि पाराशर दुर्ग में इस माह आ रहे हैं मंगलवार 17 जनवरी को

Previous article

पवार क्षत्रिय संघ की 56 वीं वर्षगांठ तथा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी23 को हुआ आयोजित पवार क्षत्रिय संघ का वार्षिक स्नेह सम्मेलन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *