ChhattisgarhUncategorized

शिक्षा संकुल केंद्र जेवरा सिरसा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग ,- दुर्ग जिले के संकुल केंद्र जेवरा सिरसा में 2 जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष पुष्पा यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के जनपद सदस्य कृष्णमूर्ति यादव , विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत सिरसा के सरपंच भूनेश्वर यादव , शत्रुहन प्रसाद सार्वे, गिरजा तिवारी थे।

कार्यक्रम में कुमारी भावना साहू, अमित कुमार नेताम,लक्ष्मण सार्वे, बसंत वर्मा शंकर साहू को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संकुल श्रोत समन्वयक श्रवण कुमार सिन्हा विशेष रूप से आमंत्रित थे।

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक आनंद कुमार तिवारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा सिरसा की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सपना सोनी , जेवरा सिरसा की प्रधान पाठक श्रीमती संध्या सेंगर , जेवरा की प्रधानपाठक श्रीमती रीमा चंदेल , प्राथमिक शाला सिरसा प्रधान पाठक श्रीमती श्वेता ठाकुर , रवि भट्ट जेवरा ,
शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव के प्रधानपाठक परमानंद बंछोर, आनंद साहू, कृष्ण कुमार देशमुख, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, रामबाई डहरिया , सुमन शर्मा, कौशल्या ठाकुर पद्मिनी बंजारे,सरिता सोनी, डीगेश्वरी पारकर, यशु भारती सोनी, अर्पणा वर्मा, नीलम शांडिल्य, सीता मनराल,डीजल ठाकुर, ममता ठाकुर,नंदा देशमुख, प्रमिला देवांगन,तरुणा, लीलेश्वरी साहू, कविता ग्वालेंद्र,विभु दुबे सहित अभिभावक एवं बालक बालिकाएं उपस्थित थे।

==≠===≠===≠===≠====≠===≠===≠=

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग : कामधेनु विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान केन्द्रों के पशु विशेषज्ञ हेतु प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन

Previous article

दुर्ग ; छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज की मुस्लिम महासभा में उठी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग 

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Chhattisgarh