Chandranahu Kurmi Samaj Kshatriya SamajAppointmentChhattisgarhDurg District

दुर्ग : छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग के अध्यक्ष सुनील चंद्राकर ने घोषित की जिला कार्यकारिणी

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग के अध्यक्ष सुनील चंद्राकर ने अपनी कार्य समिति घोषित की है ।

सुनील चंद्राकर , जिलाध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग

सुनील चंद्राकर , जिलाध्यक्ष ,
छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग

कार्य समिति में पद एवं उनके दायित्व

उपाध्यक्ष पद का दायित्व विजय चंद्राकर , रोशन वर्मा , भारतेंदु गौतम , सुशील वर्मा को दिया गया है । महासचिव पद पर कमलेश वर्मा , कोषाध्यक्ष जयप्रकाश देशमुख , संगठन सचिव कृत राम मढ़रिया, याद राम चंद्रा , सचिव श्रीमती तृप्ति पूजा चंद्राकर , श्रीमती रीना देशमुख , देवदत्त कौशिक , श्रीमती कीर्ति नायक नियुक्त किए गए हैं ।

कार्य समिति के संरक्षकगण

संरक्षक विजय बघेल सांसद दुर्ग , श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर , मन्नू लाल परगनिहा , अश्वनी चंद्राकर , डॉ राजेंद्र हरमुख , गणेश राम देशमुख हैं ।

सलाहकार सदस्य में मिला स्थान 

वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप चंद्राकर , ईश्वरी वर्मा , युगल किशोर आडिल, सुशील वर्मा हैं । सलाहकार पवन दिल्लीवार , कोमल धुरंधर , पवन चंद्राकर , गिरधर चंद्रा , प्रहलाद वर्मा , अजय वर्मा , खिलावन चंद्राकर , संजय चंद्राकर , टी सी परगनिहा, चेतन चंद्राकर , दीनानाथ चंद्राकर , मदनलाल देशमुख , जगदीश नायक, पवन महतेल , केशव बंटी हरमुख , सियाराम चन्द्राकर ,कौशल देशमुख ,नेवारण परगनिहा , अशोक भारदीय हैं ।

महिला एवं युवा विंग के अध्यक्ष

महिलाध्यक्ष श्रीमती अनामिका सिंगसार्वा एवं युवाध्यक्ष हेमन्त देशमुख नियुक्त किए गए हैं।

कार्य समिति के विशिष्ट आमंत्रित सदस्यगण

विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों में मोरध्वज चंद्राकर , दिनेश वर्मा , गोपाल कृष्ण वर्मा ,पुष्पक राज देशमुख ,डाकेश्वर परगनिहा अजय चंद्राकर , सरस्वती वर्मा सहित जिले में निवासरत प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण शामिल हैं ।

कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्यगण

स्थायी आमंत्रित सदस्य दिलीप देशमुख, गजेन्द्र चन्द्राकर, पोषण वर्मा, भूषण लाल हरमुख, भरत चन्द्राकर, भूपेंद्र कांकड़े, मुकेश देशमुख, जीवन लाल चन्द्राकर, चंद्रिका देशमुख, धनेश्वर वर्मा, भूषण चंद्राकर ,महेंद्र दिल्लीवार , पुरेन्द्र चन्द्राकर , भेलसिंह चन्द्राकर , कार्यकारिणी सदस्यों में उत्तम कश्यप, शिशुपाल चन्द्राकर, अर्जुन देशमुख , गोवेन्द्र देशमुख , शंकर वर्मा , शरद वर्मा , तारेंद्र बंछोर ,अजीत चन्द्राकर,पंकज चंद्राकर , लवकुश चंद्राकर , अविक चंद्राकर , जयप्रकाश चंद्राकर , अरुण चंद्राकर , कुलेश्वर दिल्लीवार , रमेश देशमुख , विजय कुमार देशमुख , कमलेश वर्मा पाहरा, सेवक वर्मा , नीलकमल बघेल , गोविंदा बघेल , , राधेश्याम चंद्राकर , घुरउ चंद्राकर , राजेंद्र चंद्राकर , पुरेंद्र चंद्राकर , मिलेश्वर प्रसाद देशमुख , बरसाती चंद्रा , कुमारी ज्योति डोटे, ओम प्रकाश वर्मा ढौर , प्रेम नायक , ओम प्रकाश वर्मा दुर्ग , द्रोण चंद्राकर , योगेश चंद्राकर , भगवान सिंह चंद्राकर , मनीष चंद्राकर , रामकुमार चंद्राकर , राजेश कौशिक, अतुल चंद्राकर , प्रीतम देशमुख आदि को शामिल किया गया है ।

******************************

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग : छःग श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के पत्रकारों ने बीजापुर पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा और पत्रकार सुरक्षा कानून की किए मांग

Previous article

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ प्रयागराज में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *