विभिन्न कार्य क्षेत्र व विभागों से सेवानिवृत सामाजिक सदस्यों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , — अंतराष्ट्रीय पत्रकार, दुर्ग के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण समिति के अध्यक्ष , भिलाई इंटुक के अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा दाऊ स्वर्गीय श्री चंदूलाल लाल चंद्राकर जी की 104वीं जयंती समारोह एवम् वार्षिक अधिवेशन का आयोजन चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भिलाई नगर के सेक्टर 07 के कुर्मी भवन में आयोजित किया गया ।
तयशुदा कार्यक्रम की रूपरेखा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान. विनोद सेवन चन्द्राकर , केन्द्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज एवम अध्यक्षता पवन चंद्राकर अध्यक्ष – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि सिन्हा, महापौर – नगर पालिका निगम, रिसाली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप चंद्राकर, अध्यक्ष -चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज, दिनेश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष – चंन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कुरूद राज, प्रमुख वक्ता अश्वनी चंद्राकर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़, ईश्वरी वर्मा अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर , डॉ दुलारी चन्द्राकर च. कु. क्ष. महिला समाज भिलाई नगर , कमल चन्द्राकर युवाध्यक्ष च. कु. क्ष. समाज भिलाई नगर की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष पवन चन्द्राकर द्वारा किया गया । महासचिव प्रतिवेदन संगठन के महासचिव गजेंद्र चन्द्राकर द्वारा प्रस्तुत किया गया । कोष प्रतिवेदन मदन चन्द्राकर द्वारा एवम छात्र विकास कोष का प्रतिवेदन बसन्त चन्द्राकर द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में विभिन्नन् क्षेत्रों व विभागों से सेवानिवृत्त सामाजिक सदस्यों के सांथ-सांथ विशिष्ट सफलता प्राप्त करने वाले सदस्यों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सामान किया गया।
इसके अलावा व्यवसाय, संगठन, पत्रकारिता एवं कृषि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए।
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित:
राकेश चंद्राकर – जगदलपुर (व्यवसाय)
चंदूलाल चंद्राकर – धमतरी (संगठन)
वैभव चंद्राकर – सांकरा, दुर्ग (पत्रकारिता)
सुर्यप्रताप चंद्राकर -छटेरा,आरंग (कृषि)
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान
1 दिव्यांश
2 कु राशि
3 कु मेघा
4 कु अंजली
5 कु पृथा
6 कु अंकिता
7 कु कृष्णा
सेवानिवृत्त सम्मान सर्व श्री
1 शंकर लाल चंद्राकर
2 ऋषि चंद्राकर
3 महेश चंद्राकर
4 अनिल चंद्राकर
5 हरिनारायण चंद्राकर
6 इंदल चंद्राकर
7 केशव चंद्राकर
8 योगेश्वर चंद्राकर
9 चन्द्रशेखर चंद्राकर
10 गोपाल चंद्राकर
11 हरिलाल चंद्राकर
12 यत राम चंद्राकर
13 कुलेश्वर चंद्राकर
14 पूरन लाल चंद्राकर
15 कृष्ण कुमार चंद्राकर
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद थे राजेन्द्र हरमुख केन्द्रीय अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज, कूंदन चन्द्राकर पूर्व महासचिव दुर्गराज, पुनितराम चन्द्राकर , रामधनुष चन्द्राकर , अजय चंद्राकर, मोरध्वज चन्द्राकर,श्रीमती सरिता मुरारी चन्द्राकर, करुणा,रेखा , सरिता गजेन्द्र चंद्राकर, तृप्ति चंद्राकर, सुधा चंद्राकर, संगीता, उषा चन्द्राकर, परसुराम , ओंकार , बलदाऊ , पवन दिल्लीवार, सन्तोष पाटनवार, डॉ गिरधर चंद्रा, भुवनेश्वर चंद्राकर कार्तिक चंद्राकर ,मनहरण चंद्राकर , तेजेन्द्र चंद्राकर,दौलत चंद्राकर ,वेद चंद्राकर ,महेश चंद्राकर, केदार चंद्राकर, सेतराम चंद्राकर , रविन्द्र चंद्राकर, राजूलाल चंद्राकर, युगल किशोर चंद्राकर ,नरसिंह चंद्राकर , खिलावन चंद्राकर, भानुप्रताप चंद्राकर , राजेश कौशिक , बरसाती चंद्रा तथा हमारे संगठन के समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी , सेक्टर प्रतिनिधि गण, महिला संगठन एवम युवा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी, साथ ही समाज के सम्मानीय सदस्य एवम महिलाए ,बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
*****************************
Comments