BJP DurgChhattisgarh

शहर की जनता के मांगों को लेकर निगम सरकार के खिलाफ मुखर हुई भाजपा

0

महापौर को जनता के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं …..निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड एवं निर्माण कार्यो में विलंबता के मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदो ने आयुक्त को घेरा ।

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- कांग्रेस शासित नगर निगम परिषद के तीन साल में महापौर धीरज बाकलीवाल की निष्क्रियता व विधायक अरुण वोरा के अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण निराश्रित पेंशनधारियों की परेशानियों व निर्माणकारी कार्यो में शिथिलता तथा राशनकार्ड बनाने में विलंबता जैसे मुद्दे को लेकर नाराज भाजपा पार्षदो ने आज नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को ज्ञापन सौंपकर निगम में व्याप्त अव्यवस्था को दूर कर आम जनता को राहत देने की मांग करते हुए निरंकुशता नही सुधारे जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया इस दौरान निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मंडल भाजपा अध्यक्ष व पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर,गायत्री साहू,कांशीराम कोसरे, देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू,अजित वैद्य, चमेली साहू,लीना देवांगन, हेमा शर्मा,कुमारी साहू,शशि साहू,पुष्पा गुलाब वर्मा,जग्गी शर्मा,राकेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे ।

भाजपा पार्षदो ने निगम आयुक्त को सौपे ज्ञापन में कहा कि निगम में अव्यवस्था से दुर्ग निगम के 60 वार्डो में लगभग 18हजार विभिन्न पेंशन धारी जिसमे वृद्ध विकलांग,विधवा परित्यक्ता जैसे गरीब हितग्राही जिन्हें आधार अपडेट कराने के नाम पर परेशान किया जा रहा है विगत कई महीनों से सैकड़ो हितग्रहियों के खातों में पैसा नहीं जा रहा है जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ो लोग निगम का चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें सही जानकारी नही दी जा रही है बल्कि जानकारी पूछने पर कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यहार किया जा रहा है  इसी प्रकार महीनों से बीपीएल एपीएल नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कि आवेदक तथा नाम जोड़ने काटने हेतु आवेदन किए हितग्राही पीएडीएफ के लिए रोज चक्कर लगा रहे है किंतु किसी कोई सुनवाई नही हो रही है।

वहीं शहर विकास कार्य ठप्प पड़े है वार्डो में छोटे छोटे मरम्मत संधारण कार्य भी नही हो रहा है लोक कर्म विभाग में पुल पुलिया रिपेयर जैसे कार्य हेतु अनेक वार्डो के दर्जनों फाईल महीनों से पेंडिंग पड़े है हालात इतने खराब है अधोसरंचना मद या अन्य मदो से हुए स्वीकृत कार्य के वर्क आर्डर की कॉपी भी पार्षदो को वितरित नही की जा रही है जिससे जनप्रतिनिधियों को उनके वार्ड में विकास व निर्माण कार्य से सम्बंधित कोई जानकारी नही मिल पा नही हो रहा है इस प्रकार पूरे निगम में अव्यवस्था का आलम है जनता ही नही निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी परेशान है ।

नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने ईन सभी समस्याओं के लिए महापौर विधायक के अकर्णयमता को जिम्मेदार ठहराते हुए निगम आयुक्त से त्वरित निदान हेतु विभागीय व्यस्था दुरूस्त करने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Vaibhav Chandrakar

हमर बेटी हमर_मान के तहत दुर्ग पुलिस का जागरूकता अभियान

Previous article

दुर्ग राजस्व अमले के 6 पटवारी निलंबित, हल्के में समय पर नहीं रहने और कार्य में लापरवाही की वजह से हुई कार्रवाई

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in BJP Durg