Awareness ProgramChhattisgarhDurg-Bhilai

10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे खालसा स्कूल में ’’आधी आबादी की पुरी है तैयारी’’ कार्यक्रम

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग, – “आधी आबादी की पूरी है तैयारी“ को चरितार्थ करने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के सभी 1505 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर पर खालसा स्कूल दुर्ग में मातृ-शक्ति द्वारा विभिन्न आयोजन यथा रंगोली, स्वीप पकवान का आयोजन कर शपथ दिलायी जाएगी। जिले के विभिन्न परियोजनाओं में परियोजना स्तरीय व ग्राम व आँगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर भी रंगोली, मेहंदी, पोषण जैसी भिन्न विषयों को स्वीप गतिविधियों से जोड़कर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया जाएगा। जिला स्तरीय यह कार्यक्रम 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे खालसा स्कूल दुर्ग में आयोजित की गई है।

Vaibhav Chandrakar

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुछ ख़ास टिप्स : गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

Previous article

दुर्ग ब्रेकिंग ; नोडल अधिकारियों के जरिए वसूली की मिली हैं शिकायतें , सोसायटी प्रबंधकों से अवैध वसूली , कलेक्टर चौधरी ने बनाई जांच टीम

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *