शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग: दुर्ग:- सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में लोकप्रिय हुए और अपराधियों की शामत बन उभरे दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने न सिर्फ दुर्ग जिले को वरन देश के आम नागरिकों को सायबर फ्रॉड मामलों में जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चला रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सायबर सीरीज के कई विडियो बनाकर जिसमें वे स्वयं ठग का अभिनय कर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं।
ऐसा ही एक विडिओ आज दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया साइड में शेयर किया जिसमें वे एक साइबर ठग बने हैं और दूसरे तरफ जिले में पदस्थ डी एस पी शिल्पा साहू फोन पर आम जन की भूमिका में नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया 10 मिनट का यह वीडियो जारी कर दुर्ग पुलिस का यह प्रयास निश्चित तौर पर आज के दौर में काफी सार्थक साबित होगा क्योंकि आज समाज का हर वर्ग कहीं न कहीं, कभी न कभी सायबर ठगी का शिकार होता आया है।
आईए देखते हैं इस विडियो में ठग की भूमिका निभा रहे दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव और आम नागरिक की भूमिका में डी एस पी शिल्पा साहू को और जागरूक बने सायबर ठगों से ।
Comments