Awareness Program

डीएसपी शिल्पा साहू ने खाकी की चौपाल में बताई महिलाओं को आत्मरक्षा की तकनीक

0
  • दहेज ना लेना ना देना
  • जानो टोनही प्रताड़ना अधिनियम ला
  • लइका मन ला याद करवाओ माता पिता के मोबाइल नंबर ला
    एक नम्बर सब्बो बर डायल 112
  • माईलोगन अऊ महतारी मन सीखो आत्मरक्षा के गुर ला
  • अपन बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी अऊ दस्तावेज झन दुहूँ क़ोई ला
  • दीदी और महतारी अपन कानूनी अधिकार ला जनों

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- आज 17 अप्रैल को डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग , अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में शिल्पा साहू उप पुलिस अधीक्षक IUCAW के द्वारा आज दिनांक 17.04.2023 ग्राम मुरमूंदा थाना नंदिनी में “खाकी की चौपाल” लगाई गई जिसमें ग्रामीण उपस्थित हुए जहां उनकी समस्याएं ,शिकायतों को उनसे पूछा गया और बच्चों को गुड टच बैड टच और उनके मदद के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर “1098” बताया गया वहीं ग्रामीणों के द्वारा बहुत से कानूनों के बारे में जानने की जिज्ञासा प्रकट की गई जहां उनको साइबर सुरक्षा,घरेलू हिंसा अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम , विभिन्न महिला संबंधी कानून एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया है l

DSP शिल्पा साहू के द्वारा महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा स्थिति को देखते हुए उपलब्ध वस्तुओं से कैसे करना है यह बताया गया एवं ग्रामीण को यातायात नियमों का पालन करना, डायल 112 के बारे मे बताया गया, साथ में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी ,जमीन संबंधी ठगी, केवाईसी और बैंकिंग संबंधी ठगी के संबंध में जानकारी दी गई और ग्रामीणों के द्वारा भविष्य में आगे भी इस तरह की चौपाल गांव में करने की बात रखी की गई! जहां रक्षा टीम एवं थाना के स्टाफ उपस्थित रहे।

Vaibhav Chandrakar

नौसेना में राज्य की पहली महिला अग्निवीर हिषा बघेल अपने सपनों को साकार कर पहुंची गांव बोरीगारका

Previous article

सामुदायिक फेंसिंग योजना अंतर्गत पात्र कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *