शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा समिति का बैठक बैस भवन सुंदर नगर रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें आगामी 23 व 24 दिसंबर को होने वाले कुर्मी संझा के संदर्भ में विषयवार सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय किया गया जिसके बाद युवा समिति के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने चर्चा प्रारंभ किया जिसमें कुर्मी संझा में आयोजित होने वाले कुर्मी आइडल नृत्य के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कुर्मी संझा में कुर्मी आइडल आयोजन के लिए प्रभारी और कार्यक्रम संचालन के लिए सदस्यों को प्रभार प्रदान किया गया।
इस आयोजन में युवाओं की शत प्रतिशत सहभागिता पर अध्यक्ष महोदय ने विशेष जोर दिया और इस पर सभी सदस्यों से चर्चा की युवा समिति के सभी सक्रिय एवं कार्य करने वाले युवाओं को जोड़ने पर चर्चा एवं सहमति लिया गया। कुर्मी क्षत्रिय समाज का जिला स्तर पर सर्वे करने हेतु चर्चा किया गया। कुर्मी आइडल नृत्य में समूह और एकल नृत्य किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज युवा समिति का यह प्रथम बैठक बैस भवन में संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर देशमुख प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी,आशीष पटेल, उत्तम देशमुख प्रदेश प्रवक्ता हेमंत देशमुख, मोरध्वज चंद्राकर प्रदेश महासचिव कमलेश देशमुख,फणेन्द्र भूषण वर्मा प्रदेश सचिव हेमंत चंद्राकर, प्रदेश सचिव ज्ञान प्रकाश चंद्राकर, प्रेमलाल देशमुख, लोकेश वर्मा दानेश्वर देशमुख, ललित वर्मा, ज्ञानचंद देशमुख, सोहनलाल वर्मा, डिगेश्वर वर्मा रामकरन वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, विजय चंद्रवंशी, भारत चंद्रवंशी, पोषण लाल देशमुख, मनीष देशमुख, आशीष दिल्लीवार, दीनानाथ चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, पप्पू देशमुख, रोमन चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, ऋषिकांत चंद्रवंशी, धीरेंद्र वर्मा, योगान्त वर्मा, नीलकमल वर्मा, कमल भंवर,गिरीश हरमुख, सागर देशमुख, शंकर पार्थ वर्मा,चिंतामणि देशमुख, दुष्यंत देशमुख, रूपेंद्र कुमार वर्मा, और संरक्षक मोरध्वज चंद्राकर अजय चंद्राकर पुष्पक राज देशमुख उपस्थित थे।
Comments