Dau Vasudev Chandrakar Kamdhenu University AnjoraChhattisgarh

कामधेनु विश्वविद्यालय में वर्चुअल रियेलिटी मॉड्यूल्स पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में आई.सी.ए.आर. राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजनाओं (NAHEP) एवं भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान (IASRI) के सौजन्य से विकसित एग्री दीक्षा वर्चुअल क्लास रूम में तीन दिवसीय “वर्चुअल रियलिटी मॉड्यूल्स” सेन्सीटाईजेशन कार्यशाला का आयोजन 05 से 07 जुलाई 2023 को किया गया वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से आई.सी.ए.आर.- आई.ए.एस.आर. आई. द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कृषि के क्षेत्र में नवीनतम एवं विशेषज्ञ संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने की पहल की गई है वर्चुअल रियलिटी क्लास रूम के अंतर्गत वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय को विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं एवं छात्र-छात्राओं के ज्ञान वर्धन हेतु कई प्रोग्राम व्याख्यान रिकॉर्ड करने एवं अपलोड की भी सुविधा है इस वर्चुअल रियलिटी क्लास रूम में ना केवल व्याख्यान बल्कि प्रायोगिक प्रशिक्षण को थ्रीडी के माध्यम से छात्रों द्वारा अनुभव किया जा सकता है जैसे कि वे वहां स्वयं उपस्थित हो इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वर्चुअल रियेलिटी किट्स की विभिन्न कार्य क्षमताओं एवं नवनिर्मित वर्चुअल रियलिटी मॉड्यूल के संबंध में जानकारी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करना था इस कार्यशाला में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के 36 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसके लिए प्रतिदिन प्रात: एवं सायं दो शिफ्टो में 6-6 छात्र-छात्राओं ने वर्चुअल रियलिटी मॉड्यूल्स एवं किट्स के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एग्री दीक्षा के क्यूआर कोड के माध्यम से ली गई इस कार्यशाला का अयोजन डॉ.संजय शाक्य, निदेशक विस्तार शिक्षा की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ संजय शाक्य ने बताया कि वर्चुअल क्लास रूम समकालिक ऑनलाइन माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने की एक सरल एवं प्रभावशाली विधि है जो कि प्रतिभागियों को पारंपरिक शिक्षण के समान ही अनुभव प्रदान करता है उन्होंने वर्चुअल क्लासरूम को भविष्य में अध्ययन एवं ज्ञान प्राप्ति के लिए अत्यंत कारगर बताया इसके अतिरिक्त कार्यशाला के सफल आयोजन में डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ.जसमीत सिंह, डॉ.एम.एस.परमार , डॉ.ओ.पी.दीनानी , डॉ.ओसामा कलीम, श्री अब्दुल मन्नान एवं श्री संकल्प बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहा ।

====≠===≠=====≠====≠====≠===≠====

Vaibhav Chandrakar

भाजपा के घोषणा पत्र समिति में मछुआरा समुदाय को भी मिला प्रतिनिधित्व

Previous article

31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल – स्कूलों में लटकेंगे ताले

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *